स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता पट्टावी को सेवानिृत्त होने पर दी विदाई
नवागढ़ से दुजेय साहू की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बेमेतरा 01 अगस्त 2021- स्वास्थ विभाग नावागढ़ मे पदस्थ एल.एच. व्ही सुश्री एच पट्टावी को कल सेवा निवृत (अधिवार्षिकी पूर्ण) होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। स्टाफ विभाग द्वारा एच पट्टावी को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की कामना की। सेवा के दौरान वे विभिन्न पदों पर कार्य किये । वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपनी ड्यूटी कुशलता पूर्वक निभाई। एच पट्टावी ने अपने सेवाकाल के दौरान अपनी शासकीय सेवा की शुरुआत वर्ष 1987 से बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) ए.एन.एम. से प्रारंभ की। उनकी पहली पदस्थापना नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम चक्रवाय में हुई थी । वर्ष 2004 में महिला पर्यवेक्षक (एल एच वी) में पदोन्नत होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ में अपनी सेवा निष्ठा एवं जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करते हुए प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत 31 जुलाई को सेवानिवृत हुई। इस अवसर पर बी. एम ओ. नवागढ़, बी. एस. वर्मा सहित सी एच सी के स्टाफ उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment