ब्लॉक कांंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने तोरवा थाना पहुंच कर नवपदस्य प्रभारी से की मुलाकात
पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरीः ब्लॉक कांंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने तोरवा थाना पहुंच कर नवपदस्य प्रभारी से मुलाकात की।ब्लॉक कांंग्रेस अध्यक्ष नागेंद्र राय जी कांंग्रेस कार्यकर्ताओं सहित तोरवा थाना बिलासपुर पहुंच कर नवपदस्थ थाना प्रभारी सुखनंदन पटले से मुलाकात की और शुभकामनाएं बधाईयाँ दी।
इस अवसर पर मस्तुरी ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय सहित टाकेश्वर पाटले जिला कांंग्रेस कमेटी सचिव, अनिल निषाद सरपंच प्रतिनिधि महमंद ,नारद रजक जनपद सदस्य, राजकुमार रजक अध्यक्ष, गेंदराम पटेल उपाध्यक्ष, टंकेश्वरी साहू प्रबधंक महमंद, धनीराम साहू प्रबंधक, शत्रुघन पटेल, लालजी धीवर,गौतम बाई उपाध्यक्ष, अंजोर बाई,रामखिलावन, सहित जनप्रतिनिधि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment