छत्तीसगढ भातृसंघ के संस्थापक उपाध्यक्ष मालगुजार परसराम यदु जी के 20 वी पुण्य तिथि मनाया गया - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, August 1, 2021

 

छत्तीसगढ भातृसंघ के संस्थापक उपाध्यक्ष मालगुजार परसराम यदु जी के 20 वी पुण्य तिथि मनाया गया 

भाटापारा से 'डी पी रात्रे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बलौदाबाजार । छत्तीसगढिया क्रांन्ति सेना जिला बलौदाबाजार के द्वारा आज दिनांक 01 अगस्त को छत्तीसगढ भातृसंघ के संस्थापक उपाध्यक्ष मालगुजार परसराम यदु जी के 20 वी पुण्य तिथि के अवसर मे भाटापारा के हथनीपारा वार्ड स्थित शीतला मंदिर प्रांगण मे बैठक आयोजित कर श्रध्दाजंली अर्पित किया गया ।

                विदित हो कि सन् 1965 से डा खूबचंद बघेल एवं अन्य नेताओ के साध पृथक छत्तीसगढ राज्य के स्थापना के लिये भातृसंघ का गठन कर छत्तीसगढ के हक अधिकार के लिये वर्षो संघर्ष करते रहे ।परसराम यदु जी का गृह ग्राम मर्राकोन्हा , मोटियारीडीह, देवरीडीह भाटापारा विधानसभा के सिमगा ब्लाक मे ही स्थित है ।

           इस बार कोरोना की बंदिस की वजह  से श्रध्दाजंली कार्यक्रम  छोटे स्तर पर मंदिर प्रांगण मे आयोजित किया गया था , जिसमे सीमित संख्या मे लोग उपस्थित होकर सबसे पहले छत्तीसगढ महतारी की पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ राज्य के राजगीत अरपा पैरी की धार से वंदना कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया , फिर परसराम जी यदु के तैल चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर सब लोगो ने श्रध्दाजली अर्पित किया । कार्यक्रम समापन के पूर्व कोरोना के दूसरे लहर मे दिवंगत हुये लोगो को भी दो मिनट का मौन श्रध्दाजंली खडे होकर दिया गया ।

             आज के बैठक मे बलौदाबाजार जिले के सभी ब्लाक से  पदाधिकारी उपस्थित रहे । जिसमे प्रदेश सचिव चन्दकांत यदु जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सेन जिला संयोजक सुरेन्द्र यदु जिला महिला अध्यक्ष प्रिया सेन ,श्रीमती  कुमारी बाई वर्मा ,श्रीमती रेवती निर्मलकर बलौदाबाजार से डा देवेश वर्मा आनंद पाल, महेश , धुर्राबांधा के सरपंच हेमंत वर्मा , टिकुलिया से संजय वर्मा, चंण्डी से डोमार ध्रुव व साथीगण, ग्राम केसदा से मुकेश छत्तीसगढिया ,नरेश वर्मा व साथीगण  ग्राम रिगनी ,हथबंद ,कामता , टिकुलिया मर्राकोन्हा  मोटियारीडीह  तरेंगा रोहरा कडार के सेनानी के साथ सिमगा व भाटापारा के ब्लाक अध्यक्ष आकाश , देवा ,सुनील , सनत यदु , राजू देवांगन आदि बडी संख्या मे लोगो ने परसराम यदु को याद कर श्रध्दाजंली अर्पित किया । साथ ही छत्तीसगढियो को हक अधिकार व शोषण के खिलाफ संघर्ष करते रहने का संकल्प लिये ।


No comments:

Post a Comment