श्री सिद्ध साँई मंदिर का 12 वां स्थापना दिवस साँई भक्तों द्वारा गुरुवार को मनाया जाएगा - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, August 11, 2021

 

श्री सिद्ध साँई मंदिर का 12 वां  स्थापना दिवस  साँई भक्तों द्वारा गुरुवार को मनाया जाएगा   

 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


चकरभाठा- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चकरभाठा कैम्प के वार्ड क्रमांक 14 में स्थित श्री सिद्ध सांई मंदिर का 12 वा स्थापना दिवस साँई भक्तों के द्वारा दिनांक 12.8.2021 दिन गुरुवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा सबसे पहले कंचन देवी सचिव विश्व हिंदू महासभा व जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू सेवा दल बिलासपुर छत्तीसगढ़ व राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्व हिंदू सेवा दल

 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जन न्याय मंच राष्ट्रीय संयुक्त सचिव विश्व हिंदू महासभा पंडित श्रवण कुमार दुबे (समुद्रशास्त्र विध )के द्वारा वेद मंत्रोच्चार के साथ कलयुग के तारणहार सबका मालिक एक है का मंत्र देने वाले अनंत कोटी ब्रह्मांड नायक सतगुरु राजाधिराज योगिराज सच्चिदानंद सतगुरु श्री साँई नाथजी का दुग्ध अभिषेक प्रातः 8:00 बजे, साँई श्रृंगार प्रातः8:30 बजे , श्री साँई बाबा के दिव्य प्रतिरूप द्वारा केक कटवाकर आरती प्रातः 9:00 बजे आरती पश्चात सांई बाबा का प्रसाद वितरण प्रातः 9:30 बजे अलौकिक व दिव्य  साँई भक्ति के उपरांत साँई मंदिर प्रांगण में दोपहर 12 बजे से साँई भोग आम भंडारा कार्यक्रम सम्पन्न होगा सभी कार्यक्रम सामान्य रूप से कोरोना काल के नियमानुसार संचालित किए जाएंगे उक्ताशय की जानकारी श्री सिद्ध साँई मंदिर के संस्थापक वरिष्ठ समाज सेवक साईं भक्त श्री दीपक वाधवानी जी ने दी।

सभी साईं भक्तों को ओम साईं राम


No comments:

Post a Comment