मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने 08 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
विशेष संवाददाता - 'किशन चौहान' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
सारंगढ़ केड़ार— केडार पुलिस द्वारा आज दिनांक 09.08.2021 को देहात भ्रमण के दौरान ग्राम भकुर्रा में मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब लेकर ग्राम ठेंगाकोट से ग्राम गंजाईभौना की ओर लेकर आ रहा है कि सूचना पर केडार पुलिस अपने स्टाफ के साथ रवाना हुए थे ग्राम चंदली एवं ठेगाकोट जाने वाले रास्ता महेत्तरीन चौहान के घर के पास मुखबीर के बताये हुलिया एक व्यक्ति को रेड किया जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम शिवप्रसाद बरिहा पिता रथराम बरिहा उम्र 31 वर्ष सा0 गंजाईभौना थाना केडार जिला रायगढ का होना बताया। शिवप्रसाद बरिहा से एक प्लास्टिक सफेद थैला के अंदर से एक सफेद रंग की 05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में भरा 05 लीटर, एक हरा रंग 02 लीटर क्षमता वाली स्प्राइट बाटल में भरा 02 लीटर, एक किनले पानी बाटल में भरा 01 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल 08 लीटर बरामद किया गया किमती 800 रूपया को जप्त किया गया जिसे शराब रखने के संबंध में पुछ ताछ किया गया आरोपी के द्वारा शराब रखने का लायसेंस व कोई कागजात पेश नही होना बताया आरोपी केड़ार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। जिससे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया!
No comments:
Post a Comment