वार्ड नं 08 में 2 ट्रांसफार्मर लगने से वार्ड वासियों में हर्ष - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, August 2, 2021



वार्ड नं 08 में 2 ट्रांसफार्मर लगने से वार्ड वासियों में हर्ष 

'जे पी तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


 बिल्हा । नगर पंचायत बिल्हा वार्ड क्रमांक 8 रानी दुर्गावती वार्ड में 100 केवी के दो नए ट्रांसफार्मर लगाकर आज चार्ज किया गया जिसमें पार्षद घनश्याम डेहरिया जी के अथक प्रयास से एवं बिरहा अभिमन्यु कश्यप जी गिरीश श्रीवास्तव जी जैन नेताम जी और समस्त विद्युत स्टाफ की पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा वार्ड में नए ट्रांसफार्मर लगाने से वार्ड वासियों में खुशी का माहौल है और पार्षद घनश्याम डेहरिया का सभी ने सराहना की है उपस्थित अभय डेहरिया जी नारायण डहरिया जी जयप्रकाश तिवारी जी बृज साहू रोहिणी तिवारी जी पूर्व पार्षद बसंत बघेल संतोष मेरी चंद्रशेखर कुर्रे राजकुमार बांधे राज टेलर रेशम बांधे अशोक डेहरिया एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि वहां पर नगर पंचायत के पानी टंकी और पंप होने के कारण ओवर लोडिंग की समस्याएं उत्पन्न हो रही थी। खासकर गर्मियों के मौसम में डीओ गिरने की समस्या ज्यादा हो रही थी। मोहल्ले वासियों ने काफी दिनों से नए ट्रांसफार्मर की मांग कर रहीं थीं जो अब पुरा हुआ। कुछ दिन पहले मोहल्ले वाले ने वार्ड के पार्षद घनश्याम डेहरिया से इसकी शिकायत की थी। पार्षद डहरिया ने समस्या को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए अगस्त के पहले दिन ही वार्ड में एक नहीं बल्कि दो ट्रांसफार्मर लगा दी है जिससे मोहल्ले के जनता काफी खुश नजर आ रहे हैं तथा बिजली विभाग एवं नगर पंचायत को आभार व्यक्त किया है। 

No comments:

Post a Comment