पढ़ाई न लगे बोझ , खेल खेल में हो पढाई – विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, July 25, 2021



पढ़ाई न लगे बोझ , खेल खेल में हो पढाई – विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा

रायपुर से मनोज शुक्ला की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


धरसींवा | दिनांक 24.07.2021 | केंद्र प्रवर्तित योजना पढना लिखना अभियान के तहत प्रौढ़ शिक्षार्थियों को साक्षर बनाने के लिए पंचायत स्तर पर साक्षरता मोहल्ला कक्षा का आयोजन चिन्हांकित ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है | इसी क्रम में राजधानी रायपुर से सटे ग्राम पंचायत टेकारी के साक्षरता मोहल्ला कक्षा का शुभारम्भ स्थानीय विधायक व सदस्य छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अनिता योगेन्द्र शर्मा के द्वारा किया गया | इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा , जनपद पंचायत अध्यक्ष उत्तरा कमल भारती,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा , जनपद सदस्य रानू तिवारी , सरपंच खिलेंद्र वर्मा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, की गरिमामय उपस्थिति रही | 

              विधायक व सदस्य छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अनिता योगेन्द्र शर्मा ने सभी अनुदेशको को गुरु पूर्णिमा की बधाई देते कहा कि आझम सब शिक्षित है , लेकिन हमे अपने विचार व सोच में बदलाव लाना होगा | जो लोग किसी कारण से पढ़ लिख नही पाए है उनमे पढाई के प्रति जागरूकता लाना होगा ताकि हमारा समाज पढ़ा लिखा व शिक्षित हो सके | अनुदेशको को प्रेरित करते हुए कहा कि जब आप शिक्षार्थियों को पढ़ाने के जाओ तो उनके मन की बात को साझा करने के लिए कहते हुए इसे अपन डायरी में लिखे ताकि उनके मन की बात को जान सके | किशोरी अनुदेशको से कहा कि गाँव की माताए हमे पढ़ाने के कारण खुद नही पढ़ पाई , अब समय है कि हम बेटियां अपने गाँव की माताओं को अक्षर ज्ञान करा दे | शिक्षार्थियों को पढाई ऐसे कराए कि उनको बोझ न लग के खेल लगे और आसानी से पढ़ सके | पारा मोहल्ला में बैठक के समय समूह में चर्चा करके पाठ्य वस्तुओ का बोध कराए | उन्हें लगातार प्रोत्साहित करे व कार्यात्मक ज्ञान देने का प्रयास करे | शिक्षार्थी प्रौढ़ है , उनके पास अनुभव का भंडार है , उनके अनुभव को समूह में साझा करे ताकि अन्य लोगों को भी लाभ मिले | 

             जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि अक्षर ज्ञान के माध्यम से ही ग्राम विकास की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है | इसके लिए हम सब को संयुक्त रूप से प्रयास करना होगा | तभी अभियान में सफल हो पाएंगे | 

            जनपद पंचायत धरसींवा के उपाध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा ने कहा कि गाँव के विकास के लिए शिक्षा का होना जरुरी है | आज इस अभियान के माध्यम से  विकास के पथ पर अग्रसित हुआ जा सकता है | पंचायती राज्य व्यवस्था के माध्यम से आवश्यक सहयोग प्रदान किया जायेगा | 

          ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा ने कहा कि सरकार की यह महती योजना ग्राम विकास में सहायक सिध्द होगा | पंचायत स्तर पर वास्तविक हितग्राहियों का चयन कर उनको लाभ पहुचाने का काम शिक्षा से ही हो सकता है | शिक्षित समाज से लोगो को लाभ होगा | शिक्षा के माध्यम से हम विकास के नए आयाम चुन सकते है | इस अभियान को सफल बनाने में हम सबका प्रदान होगा | 

         कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय पुरी गोस्वामी, सहायक जिला परियोजना अधिकारी चुन्नीलाल शर्मा, नोडल अधिकारी लोकेश कुमार वर्मा, चन्द्रिका प्रसाद वर्मा , शिक्षक शकुन्तला दास, सुरेन्द्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षार्थी व अन्य लोग सम्मिलित हुए | 

बॉक्स में बुजुर्ग स्वयंसेवी शिक्षक का किया सम्मान – ग्राम पंचायत टेकारी में शिक्षार्थियों को पढ़ाने के लिए स्वयंसेवी रूप से अपनी सेवा देने के लिए तैयार इतवारी धीवर का सम्मान किया | ज्ञात हो कि 59 साल के बुजुर्ग के द्वारा शिक्षार्थियों को पढ़ाने के लिए स्वेच्छा से अपनी सहमती दी  है | जो विकासखंड में सबसे अधिक आयु वर्ग के स्वयंसेवी शिक्षक है | उनके सेवा भाव को देखकर माननीय विधायक के द्वारा साक्षरता गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया | 


दादी की पाठशाला  

 विधायक अनिता शर्मा के द्वारा शत-प्रतिशत शिक्षार्थियों तक अभियान का लाभ पहुचाने के लिए नवाचारी सुझाव दिया गया | जो शिक्षार्थी अधिक उम्र की है , वे अपने घर के छोटे बच्चो को लेकर नियमित रूप से आंगनवाडी केंद्र में लेकर जाए और चिन्हांकित अनुदेशक के द्वारा दादी पाठशाला लगाकर आंखर झांपी का पढ़ाई कराई जाए | इससे अधिक से अधिक बुजुर्ग शिक्षार्थी अभियान से जुड़ कर अक्षर ज्ञान ले सके | दूसरी और छोटे बच्चे भी नियमित रूप से आंगनवाडी जा पाएंगे और पोषण आहार का लाभ ले जायेंगे ताकि कुपोषण से बच सके |  

.

No comments:

Post a Comment