उल्टी दस्त जैसे संक्रमण से परेशान लोग
'हमसफर मित्र न्यूज'
तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सगुनी में उल्टी दस्त संक्रमण से अचानक भारी संख्या में लोग प्रभावित हुए जिसकी पता चलते ही श्री ज्योतिष कुमार विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य विभाग टीम से समीक्षा बैठक की जिससे पता चला कि 300 से 400 लोग इस संक्रमण का शिकार हुए हैं और खैरखूंट ,धरसीवा , तिल्दा, रायपुर इत्यादि जगह भर्ती हुए डॉक्टरों के मुताबिक हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है लेकिन काफी संख्या में लोग प्रभावित हो रहे स्पष्ट रूप से अभी कारण का पता नहीं चल पाया है फूड विभाग की टीम और जांच विभाग द्वारा सभी सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेज दी गई है।



No comments:
Post a Comment