जानिए गुरुवार को कैसे रहेगा मौसम, कहा होंगे तेज बारिश
'हमसफर मित्र न्यूज'
मौसम विभाग के अनुसार एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र तटीय बांग्लादेश तथा उससे लगे पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा मध्य ट्रोपोस्फेरिक लेवल तक स्थित है। मानसून द्रोणिका फिरोजपुर, हिसार, मेरठ, हरदोई, सुल्तानपुर, नालंदा, बोकारो और निम्न दाब के केंद्र तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
प्रदेश में कल दिनांक 29 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी तथा एक दो स्थानों पर अति भारी वर्षा भी होने की संभावना है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है।
प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

No comments:
Post a Comment