हमर-देस+हमर-प्रदेस
कितना भयंकर और खतरनाक था, शुक्रवार को हुआ ट्रेन हादसा
पेंड्रा रोड और निगोरा स्टेशन के बीच रेल की पटरी टूटने से हुआ यह हादसा अगर यात्री ट्रेन के साथ हुआ होता तो सैकड़ों की मौत हो जाती..!
दुर्घटना स्थल की वीडियो क्लिपिंग और तस्वीरें बता रही हैं कि अगर यह हादसा यात्री ट्रेन के साथ होता तो हाहाकार मच जाता
रेल की पटरी ऐसी कैसे टूटती है..? जैसी बिलासपुर जोन में टूट रही है
'शशि कोन्हेर' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर। पेंड्रा रोड और निगोरा स्टेशन के बीच तीसरी नई रेलवे लाइन की पटरी टूटने से 9 जुलाई शुक्रवार को मालगाड़ी के 16 डिब्बे अलान नदी के पुल से नदी में गिर गए थे। इस भयंकरतम ट्रेन दुर्घटना में,राहत भरी केवल एक यही बात थी कि, यह हादसा मालगाड़ी के साथ हुआ.. यात्री ट्रेन के साथ नहीं. अगर यह दुर्घटना मालगाड़ी की बजाय किसी यात्री ट्रेन के साथ हुई होती तो सैकड़ों यात्री हताहत सकते थे। इस खबर के साथ दिए गए वीडियो और तस्वीरों को देखकर आप खुद इसका अंदाजा लगा सकते हैं। दुर्घटना स्थल का भयावह नजारा देखकर अच्छे-अच्छों का कलेजा कांप सकता है।
को एक साथी श्री बॉबी नागर वाला के द्वारा दुर्घटना स्थल के वीडियो फूटेस और तस्वीरें भेजी गई है। *जिन्हें देखकर आप भी यह सोचकर भीतर तक हिल जाएंगे कि, अगर यह दुर्घटना... मालगाड़ी की बजाय, किसी यात्री ट्रेन के साथ हुई होती...तो क्या हुआ होता..?
भनवारटंक में हुई ट्रेन दुर्घटना से भी बड़ा हो सकता था, यह हादसा
बिलासपुर कटनी लाइन पर दशकों पहले भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास वाह यात्री ट्रेन हादसा इस लाइन की सबसे बड़ी यात्री ट्रेन दुर्घटना थी।। 1 दिन पूर्व शुक्रवार को पेंड्रा रोड और निगोरा स्टेशन के बीच हुई दुर्घटना अगर यात्री ट्रेन के साथ हुई होती तो भनवारटंक रेल दुर्घटना के जितनी ही अथवा उससे भी अधिक दुखद दुर्घटना हो सकती थी
(सहयोग, श्री बाबी नागरवाला और श्री बबलू मदने🙏)



No comments:
Post a Comment