सामुहिक दुष्कर्म के आरोपियों को दो घंटे के अंदर गिरफ्तार किया बिल्हा पुलिस
दो नाबालिग सहित 7 आरोपी गिरफ्तार
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा। बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलटुकरी में हुए सामुहिक दुष्कर्म के सभी आरोपियों को बिल्हा पुलिस ने महज दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी श्री पारस पटेल के मुताबिक बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलटुकरी से 15 जुलाई रात को एक प्रार्थी ने थाने आकर 7 लोगों द्वारा सामुहिक दुष्कर्म का रिपोर्ट दर्ज करायी है। प्रार्थी ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 02:30 बजे मैं अपने बहन के साथ पास के ग्राम मंगला जा रही थी तभी बेलटुकरी के उन आरोपियों ने रास्ता रोककर पहले तो छेड़ना शुरू कर दिया फिर पास के झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म किया।
प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों से परामर्श कर टीम गठित की फिर तत्काल गांव में दबिश दे कर सभी आरोपियों को घर से ही धर दबोचा।
इस गैंगरेप के मुख्य आरोपी पुनित निषाद पिता तीजराम 27 वर्ष सहित देवकुमार निषाद पिता मुन्नाराम 24 वर्ष, प्रवीण बरगाह पिता रामेश्वर 21 वर्ष, पवन खुसरो पिता बलदेव 22 वर्ष, सुखनंदन निषाद पिता बिसाहू 33 वर्ष सहित दो अपचारिक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया तथा सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (डी) के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।
उक्त कार्रवाई में बिल्हा थाना प्रभारी श्री पारस पटेल के साथ-साथ थाना के अन्य स्टाफ का भुमिका सराहनीय योगदान रहा।

No comments:
Post a Comment