अटल आवास के छतो से टपक रहा पानी, रहवासी परेशान - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, July 28, 2021



अटल आवास के छतो से टपक रहा पानी, रहवासी परेशान 

बिलासपुर से राकेश खरे की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर । गरीब एवं बेसहारा को घर देने के लिए शहर में झुग्गी झोपड़ी को हटाकर अटल आवास का निर्माण किया गया था किंतु आज उसी अटल आवास में निवास करना अपनी जान से खेलने के बराबर है।

हम बात कर रहे है बिलासपुर नगर निगम वार्ड क्रमांक 54 माता परमेश्वरी नगर में स्थित रिकण्डो बस्ती की जहाँ पर अटल आवास का निर्माण 2013 में किया गया था ताकि जुग्गी झोफडी में रहने वालों को अपना छत मिल सके किन्तु आज स्थिति ये है वहाँ निवास करना दूभर हो गया है।

वर्तमान स्थिति को देखते हुए रिकण्डो अटल आवास में रहने वाले बार-बार पार्षद और नगर निगम का दरवाजा खटखटा रहे है लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया जा रहा है।

अटल आवास में रहने वालों का कहना है कि हमारे घरों में छत से पानी टपक रहा है रात दिन हम सो नही पा रहे है, छतो में पानी भर जा रहा है जिससे पानी रिसकर घरो में घुस रहे है, साथ ही छतों में रखे पानी टंकी पूरी तरीके से टूट फूट गए हैं छतो में पानी नहीं चढ़ता है इसके पानी को लेकर भी दिक्कत बनी रहती है साथ ही अटल आवास में साफ-सफाई भी नहीं होता है और रंग रोगन का काम भी पार्षद द्वारा बोला गया था किंतु अभी तक नहीं किया गया है।

वही जब इस मामले में पार्षद से बात करने पर पार्षद का कहना है कि मैं वहां जाकर स्वयं देखा हूं और आज नगर निगम जाकर निगम आयुक्त के समक्ष सारी समस्याओं को रखूंगा इससे पहले भी मैंने निगम को ज्ञापन दिया था निगम द्वारा आश्वासन मिला है कि अटल आवास का साफ-सफाई रंग रोगन का काम जल्द से जल्द पूरा हो जाएगा।



No comments:

Post a Comment