उगाही करने वाले दो पुलिस कर्मियों सस्पेंड,चौक चौराहों पर गाडियों को रोक कर करते थे वसूली,पैसे नही देने पर केस में फंसाने की देते थे धमकी,ग्रामीणों ने ऑडियो रिकॉर्ड कर एसपी को सौंपा - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, July 16, 2021

 


उगाही करने वाले दो पुलिस कर्मियों सस्पेंड,चौक चौराहों पर गाडियों को रोक कर करते थे वसूली,पैसे नही देने पर केस में फंसाने की देते थे धमकी,ग्रामीणों ने ऑडियो रिकॉर्ड कर एसपी को सौंपा

बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 

मस्तूरी थाने के दो पुलिसकर्मियों को जिले के एसपी दीपक झा ने अवैध वसूली करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ 7 दिन में जांच कर कर रिपोर्ट सौंपने का भी आदेश एसपी ने जारी किया है। दोनों पर मस्तूरी क्षेत्र में ग्रामीणों से अवैध वसूली करने का आरोप था। इस वसूली से तंग आकर ग्रामीणों ने दोनों के खिलाफ एसपी को शिकायत की थी, जिसके बाद इन्हें सस्पेंड किया गया है।

 बिलासपुर एसपी दीपक झा ने ग्रामीणों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर वसूली करने वाले दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। दोनों पुलिस कर्मी बिलासपुर के मस्तूरी थाने में पदस्थ थे। दोनों मोहतरा चौक पर खड़े होकर चार पहिया वाहनों को रोककर एंट्री वसूली करते थे। क्षेत्र के ग्रामीणों ने इस वसूली से तंग आकर जिले के एसपी दीपक झा से शिकायत की थी, जिसके बाद मस्तूरी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अशोक मिश्रा और आरक्षक कमलेश्वर शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया हैं । एसपी ने इन्हें सस्पेंड करने के अलावा हेडक्वार्टर डीएसपी सृष्टि चंद्राकर को दोनों के खिलाफ 7 दिन के भीतर विभागीय जांच कर रिपोर्ट पेश करने कहा है । 

ग्रामीणों ने लिखित शिकायत के साथ पुलिस कर्मियों की धमकी वाली ऑडियो क्लिप सौंपा था एसपी को

मस्तूरी , मोहतरा , कोसमडीह , खैरा के ग्रामीणों ने एसपी से लिखित शिकायत की , इसमें कहा गया कि ग्राम मोहतरा चौक में आए दिन प्रधान आरक्षक और आरक्षक ट्रक , ट्रैक्टर व पिकअप , आटो व चार पहिया वाहनों को जबरन रोककर अवैध एंट्री वसूली करते हैं। ग्रामीणों के द्वारा विरोध करने पर दोनों झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं।  आए दिन एंट्री वसूली से त्रस्त होकर ग्रामीणों ने आरक्षक से हुई बातचीत , धमकी की रिकार्डिंग कर ली थी , जिसकी सीडी बनाकर एसपी को सौंपा गया है।

आरक्षक मिश्रा कहता था:एक लाख रुपए देता हूं एसपी को,कोई कुछ नही बिगाड़ सकता

लाख रुपए देता ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रधान आरक्षक मिश्रा उनसे कहता है कि वह तो हर महीने एसपी को 1 लाख रुपए देता है , तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो । ग्रामीणों ने आरक्षक शर्मा पर आरोप लगाया है कि वह स्वयं को टीआई का खास आदमी बताते हुए कहता है कि वह जो चाहेगा वह करेगा । अधिक बात करोगे तो तुमको किसी भी प्रकरण में फंसा दिया जाएगा और इतना मारा जाएगा कि दुबारा अपने पैरों में नहीं खड़े हो पाओगे।  सस्पेंड किया गया प्रधान आरक्षक अशोक मिश्रा इससे पहले रतनपुर थाने सहित बिलासपुर क्राइम ब्रांच में पदस्थ रह चुका है। अशोक मिश्रा पर इन जगहों पर पदस्थ्य रहते हुए पहले भी जबरन उगाही का आरोप लगता रहा है।

No comments:

Post a Comment