महंगाई के खिलाफ देश भर में आंदोलन, बिलासपुर में भी हुआ जोरदार विरोध प्रदर्शन
बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर- महंगाई के खिलाफ पूरे देश में कांग्रेस आंदोलन कर रही है. इसी तर्ज पर सोमवार को जिले में बढ़ती महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है।पेट्रोल व डीजल के मूल्य में हो रही निरंतर वृद्धि से बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ पेट्रोल पंप में थाली बजाकर प्रदर्शन किया।ब्लाक कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में कांग्रेसियों ने शहर के नेहरू चौक स्थिति पेट्रोल पंप में मोदी सरकार के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी कर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 14 तारीख को प्रदेश में महंगाई को लेकर साइकिल रैली का आयोजन किया गया है वही बिलासपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम उपस्थित रहेंगे साइकिल रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।मंहगाई के विरोध में यह साइकिल रैली राजीव गांधी चौक से शुरू होकर पूरे शहर में भ्रमण कर इसका समापन रिवरव्यू में किया जाएगा।


No comments:
Post a Comment