प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर बिलासपुर में निकाली गई विशाल साइकिल रैली
'जहुर अली' कांग्रेस प्रवक्ता बिलासपुर
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमोद नायक द्वारा 14 जुलाई को दोपहर 3.00 बजे ,महंगाई और पेट्रोल-डीजल-गैस की बढ़ती कीमत के विरोध में ,राजीव गांधी चौक जरहाभाठा से " साईकिल रैली " निकाली गई। रैली में प्रदेश अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी विशेष रूप से उपस्थित रहें । प्रदेश अध्यक्ष मा.मोहन मरकाम जी ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार महगाई और वस्तुओ की बढ़ती कीमत को नियंत्रित करने में पूर्णता असफल साबित हुई, आज निम्न,मध्यम, मजदूर,किसान, छोटे-मध्यम व्यवसायी, सहित सभी वर्ग खासा परेशान है,उनका जीना दुश्वार हो गई है ,भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में जनता को धोखे में रखकर ,झूठे बड़े बड़े वादे किए और सत्ता में आते ही चन्द उद्योगपतियो के लिए काम करने लगे यही कारण है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें न्यनतम स्तर में होने के बाद भी देश मे सर्वोच्च स्तर पर पेट्रोल-डीजल-गैस बिक रहे है ,जबकि पड़ोसी देशों में उनकी कीमत भारत की तुलना मेअत्यन्त कम है ,उन्होंने कहा कि महंगाई के विरोध में 14 जुलाई को साईकिल रैली जो राजीव गांधी चौक से प्रारम्भ होकर ,बिलासा कन्या महाविद्यालय,सत्यम चौक,अग्रसेन चौक, पुराना बस स्टैंड,रबिन्द्र नाथ टैगोर चौक,गांधी चौक ,गोल बाजार चौक,देवकीनन्दन चौक से होते हुए रिवर व्यू में समाप्त हुआ ,रैली में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी चन्द्र शेखर शुक्ला जी ,संसदीय सचिव, विधायक ,महापौर,ज़िला पंचायत अध्यक्ष,पूर्व सांसद,पूर्व विधायक,प्रदेश पदाधिकारी,ज़िला/शहर/ सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य, निर्वाचित जन प्रतिनिधि,एमआईसी सदस्य,पार्षद गण, मनोनीत पार्षद सेवादल,महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस,एनएसयूआई ,किसान कांग्रेस, एस सी प्रकोष्ठ,झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ,सहकारी प्रकोष्ठ,राजीव गांधी पंचायत संगठन,सहित सभी अनुषांगिक संगठन,मोर्चा संगठन के पदाधिकारी, कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए । ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सोसाल मीडिया ज़हूर अली ने मा. प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी का ओर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी चन्द्र शेखर शुक्ला जी का स्वागत किया और महंगाई के खिलाफ सायकिल रैली में शामिल हुआ l



No comments:
Post a Comment