महंगाई भत्ता देने सीएम के नाम सौंपा गया ज्ञापन
'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
छग अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को देय तिथि जुलाई 2019 से लंबित 16 प्रतिशत महंगाई भत्ता शीघ्र देने की मांग की है। इस संबंध में फेडरेशन के संयोजक डा. बीपी सोनी, महासचिव जीआर चंद्रा ने बताया कि शासन द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को वर्तमान में 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जुलाई 2019 से लंबित 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि से दिए जाने के लिए संघर्षरत है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने हाल ही में अपने कर्मचारियों को कुल लंबित 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता भुगतान करने का निर्णय लिया है। इस प्रकार केंद्रीय कर्मचारियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। वहीं राज्य सरकार के कर्मचारियों को 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त कर 16 प्रतिशत पीछे हो गए हैं। जो न्यायोचित नहीं है।

No comments:
Post a Comment