नाबालिग से गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में उग्र प्रदर्शन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, July 3, 2021



नाबालिग से गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में उग्र प्रदर्शन 

1 हजार से अधिक लोगों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में किया घेराव 

 गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट

'हमसफर मित्र न्यूज' 




बिलासपुरःमहमंद की दुर्गा साहू को न्याय दिलाने के लिए सारे ग्राम वासी में विरोध आंदोलन प्रदर्शन हुए तेज, तमाम सामाजिक-राजनीतिक संगठनों समेत पार्टियां भी उतरीं विरोध में,बिलासपुर में 1000 लोगों ने आज दिनांक 2 जुलाई शुक्रवार को कलेक्टर को ज्ञापन देकर पुलिस कर्मचारी और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की रखी मांग..

 बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले भारत देश में ही बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। तमाम तरह के उत्पीड़न, शोषण और रेप जैसे जघन्य अपराध उनके साथ आम हो गये हैं। आरोपियों द्वारा बलात्कार जैसा घृणित कांड करने के बाद नृशंस तरीके से पीड़ित बच्चियों-महिलाओं को मौत के घाट उतारा जा रहा है।

ऐसी ही घटना बिलासपुर के महमंद ग्राम पंचायत में हाल में ही एक ऐसी घटना सामने आयी है, जिसने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की हकीकत को उघाड़कर रख दिया है। महमंद ग्राम पंचायत में 29 जून 17 वर्षीय लड़की की रेप के बाद हत्या की पुष्टि हुई।महमंद मे नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप से कुछ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,यह घटना29जून की है जब दुर्गा साहू अपने घर से टायलेट के लिए बाहर गई थी तभी गांव के नशे करनेवाले कुछ लडके उसे खेत मे पकड़ कर ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया और मौत के घाट उतार दिया।

नशे की बढती प्रवृत्ति ने लालखदान, महमंद मे अपराध का ग्राफ बढा दिया है।नशे की लत को पूरी करने के लिए नशेड़ी हर हद को पार कर जाते हैं।वे घृणित अपराध करने से भी बाज नहीं आते।चोरी छिनतई और बलात्कार हिंसा वारदात का मुख्य कारण नशा बना हुआ है।नशे मे अपने शौक पुरा करने के लिए युवा अपराध की राह पकड रहे है।लालखदान क्षेत्र मे पुलिस की शैय मे नशे का करोबार फलफुल रहा है।

महमंद मे लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में पूरे बिलासपुर जिले में धरना-प्रदर्शन आंदोलन तीव्र हो गये । दुर्गा साहू को न्याय दिलाने के लिए बिलासपुर में लालखदान से क्लेक्टर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया गया। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले में महमंद उप सरपंच ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नागेंद्र राय जी के नेतृत्व में भी कई संगठनों ने मिलकर आंदोलन प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की।

इस धरना आंदोलन-प्रदर्शन में अनेक महिला संस्थाओं ने भी विरोध दर्ज कराया और ज्ञापन देकर तुरंत ही कार्यवाही करने की मांग की है।

उपसरपंच और ब्लाक अध्यक्ष नागेंद्र राय जी का कहना है कि लालखदान क्षेत्र में नशे का कारोबार जोर शोर से चल रहा है,आसामाजिक तत्वों द्वारा क्षेत्र में नशे का कारोबार बेखौफ होकर चलाया जा रहा है,अपराध और नशा एक दूसरे के पूरक है जिसके चलते अपराध बढ रहे है और नशेड़ी ही अपराधों को अंजाम दे रहे हैं।अपराधिक गतिविधि के लोगों पर अब तक पुलिस की कोई नजर नहीं सब नजरअंदाज कर रही है, लूट मार और मारपीट की घटनाएं आम सी हो गई है।पुलिस का खौफ अपराधियों के अंदर से पूरी तरह से खत्म हो गया है अपराध और अपराधी दोनो ही लालखदान,महमंद क्षेत्र में बहुत बढ गया है और इसका मुख्य कारण है नशा इसके बाद भी पुलिस नशे के कारोबारियों पर कुछ कारवाई नहीं कर रही है।

दुर्गा साहू के साथ भी 29जून को दुष्कर्म करके हत्या कर उसकी लाश को फेक दिया गया था, जिसका कारण नशा ही है हम पुरे महमंद ग्राम वासी न्याय मागने जिलाधिकारी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा न्याय और इंंसाफ की म़ांग चाहते है दुर्गा साहू और उसके परिवार सामाज को न्याय मिलना चाहिए।

गौरतलब है कि 29जून को दुर्गा साहू टायलेट करने गयी थी, बाद में लड़की के साथ गैंगरेप के बाद हत्या की पुष्टि हुई। साहू समाज और अन्य समाज के लोगों मे रोष व्यापक तौर पर देखा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment