रायपुर में वैक्सीनेशन के नाम पर घर में घुसकर लूट करने वाले आरोपी सामान सहित पकड़ाया
'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
राजधानी रायपुर में डीडी नगर थाने के अंतर्गत 2 जुलाई को सालासर ग्रीन कॉलोनी में एक फ्लैट की छठी मंजिल पर एक परिवार को वैक्सीनेशन लगाने के नाम पर एक 35 साल का युवक और एक लड़की गए थे वह बातचीत करने के बाद परिवार में एक लड़के को बाथरूम में बंद कर दिया और महिला को डरा धमका कर घर के कमरे में बंद कर दिया था उसके बाद सोना चांदी के जेवरात एक मोबाइल और लैपटॉप लूट कर ले गए थे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए लूट का मामला दर्ज कर एक टीम गठित की जिस एक्टिवा से आरोपी आए थे उसका नंबर ट्रेस कर जांच पड़ताल कर रत्नागिरी से आयशा और एशराद को खोजबीन कर दोनो आरोपियों को माल सहित गिरफ्तार कर लिया है।

No comments:
Post a Comment