रेलवे द्वारा बनाए गए अंडर ग्राउंड ब्रिज में बरसात के पानी का जमा होना लोगों के लिए बना मुसीबत
बिलासपुर से 'गौतम बोन्दरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर रेलवे विभाग द्वारा चूचूहियापारा गेट के अंदर अंडर ग्राउंड ब्रिज बनाया गया है। जब बारिश होती है तब बारिश का पानी उस अंडरग्राउंड ब्रिज में जमा हो जाता है। यह स्थिति हमेशा बारिश की वजह से बनी रहती है रेलवे विभाग द्वारा अंडर ग्राउंड ब्रिज के पानी को निकालने की समुचित व्यवस्था किया जाना चाहिए। इस ब्रिज में लगातार गाड़ियों का आवागमन होता रहता है ।पानी के जमा होने के कारण साइकिल और दो चक्के वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 2 चक्के वाहनों को गिरने का भय हमेशा बना रहता है।जो पैदल अंडर ग्राउंड ब्रिज से निकलते हैं उनको भी काफी तकलीफ और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । इस प्रदूषित पानी से किसी भी तरह का संक्रमण हो सकता है। रेलवे द्वारा इस अंडर ग्राउंड ब्रिज के पानी निकासी की समुचित व्यवस्था को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए।

No comments:
Post a Comment