जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के आवश्यक बैठक कल
बेमेतरा से अमर तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बेमेतरा। जनता कांग्रेस जे के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी के आदेशानुसार दिनांक *03.07.2021* को शंकर नगर नवागढ़ स्थित कार्यालय में पार्टी की आवश्यक बैठक दोपहर 12 बजे रखी गई है। उक्त बैठक में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के *दुर्ग लोक सभा प्रभारी श्री नवीन अग्रवाल, बेमेतरा जिला प्रभारी श्री फिरोज खान जी,भिलाई शहर जिला अध्यक्ष श्री ज़हीर खान जी,नवागढ़ विधान सभा प्रभारी श्री जलेश्वर टंडन जी,बेमेतरा प्रभारी श्री कमल वर्मा जी उपस्थित रहेंगे इस बैठक में सभी नवनियुक्त जिला एवं ब्लाक पदाधिकारियों को *नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया जाएगा। साथ ही साथ बैठक में नगर पंचायत मारो में होने वाले चुनाव के संबंध में चर्चा होगी तथा आगामी 2 महीनों में *सदस्यता अभियान* की रणनीति तैयार की जाएगी *'खेत चलो अभियान* के अंतर्गत प्रति ब्लॉक में कम से कम 100 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया । बैठक में जिला और ब्लॉक कार्यकारणी के सदस्य गण उपस्थित रहेंगे उक्त जानकारी जनता कांग्रेस जे के जिलाध्यक्ष आशीष जैन ने दी है।
No comments:
Post a Comment