'आप' ने किया भूपेश सरकार से 8 सूत्रीय मांग, गिनाया कमी - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, July 16, 2021



'आप' ने किया भूपेश सरकार से 8 सूत्रीय मांग, गिनाया कमी 

बिल्हा एसडीएम से की गई मुलाकात 

बिल्हा से 'संजय गढ़ेवाल' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिल्हा। बड़े शर्म की बात है कि राज्य की एक नाबालिग बेटी का कथित विकास का मॉडल , जहाँ एक शौचालय तक नही होता, जिसके कारण उसे बाहर जाना पड़ता है और वहां उसका बलात्कार कर हत्त्या हो जाती है

भुपेश सरकार और भाजपा सरकार का विकास का मॉडल फेल, शौचालय के अभाव में, बेटी का बलात्कार

राज्य में बेटियाँ असुरक्षित, आज भी शौच हेतु तालाब जाने को मजबूर है

विकास के सारे दावे तब फेल हो जाते है, जब मात्र शौचालय के अभाव में जघन्य घटना घट जाती है। काश घर मे शौचालय होता, तो एक नाबालिग बेटी को तालाब ना जाना पड़ता और न उसका सामुहिक बलात्कार करके, उसकी हत्या होती, शायद वो बच्ची बच जाती.....

 मामला छत्तीसगढ़ बिलासपुर के मस्तूरी ब्लॉक का, जहाँ एक गरीब मजदूर परिवार की बेटी को मजबूरी में तालाब जाना पड़ता था क्योंकि घर मे शौचालय नही था।

मृतक बच्ची के पिता बताते है कि 3 साल से शौचालय के लिए आवेदन कर रखा है, लेकिन अब तक उसमे कुछ नही हो सका है, यही कारण है कि हम और परिवार, बेटी सब बाहर जाने को मजबूर है, इसी के चलते बेटी तालाब गयी थी, और वही पर आस पास के गुंडे और नशा करने वाले अपराधी प्रवृत्ति के लड़कों ने, नाबालिग को दबोच लिया और बुरी तरफ से पहले उसका सामूहिक बलात्कार किया और फिर उसकी बर्बरता से हत्या कर दी।

जब लड़की घर नही लौटी, तो ढूढना शुरू हुआ और फिर लाश मिली।

लाश की हालात देखकर ही ऐसा लग रहा था कि यह दिल्ली का निर्भया कांड के जैसे है।

लड़की के कपड़े गायब थे, गले पर तार का मजबूत वायर था, जगह जगह चोट थी।

मामले में कानूनी तौर पर कार्यवाही के नाम पर 2 लोगो को गिरफ्तार किया गया है, बाकी अन्य अभी भी फरार है।

मामले में क्या कार्यवाही हो रही है, इसका विवरण  पीड़ित परिवार को नही पता है, न ही FIR और PM की रिपोर्ट परिवार को अब तक दी गयी है।

आम आदमी पार्टी को घटना जानकारी मिलते ही, कल साहू समुदाय के लोगो द्वारा आयोजित श्रद्धांजली सभा मे जाकर शामिल हुआ गया था, वहीं पर नाबालिग मृतक के पिता से सामाजिक कार्यकर्ता सुखऊ जी व नंद कश्यप जी के साथ मिलकर पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता, अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला, पार्टी के कार्यकर्ता नीलोत्पल शुक्ला जी की मुलाकात हुई, और उक्त सम्पूर्ण घटना को पिता द्वारा बताया गया।


उक्त सम्पूर्ण घटना का आम आदमी पार्टी निंदा करती है और पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती है, साथ ही सरकार से मांग करती है....


1 - मामले में कड़ी और निष्पक्ष कार्यवाही हो, समय पर कानूनी प्रक्रिया पूरी हो, ताकि समयसीमा के न्याय मिल सके।


2 - उक्त मामले में दर्ज FIR और PM की रिपोर्ट पीड़ित परिवार को दिया जावे।


3 - शौचालय नही होने के कारण बेटियां तालाब और खेत जाने को मजबूर है, पूरे प्रदेश में यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक घर मे शौचालय हो, ताकि बेटियाँ सुरक्षित महसूस करे और शौच के लिए बाहर जाने को मजबूर मत हो।


4 - राज्य में प्रतिदिन बच्चों, महिलाओ के साथ होने वाली बलात्कार, यौन हिंसा के मामले में बढ़ोतरी हो रही है, इस पर रोक लगाए जाने के लिए उचित और कड़े कदम उठाए जाएं।


5 - उक्त मामले सहित राज्य में घटित हुई उक्त तमाम तरह की घटनाओं पर,क्षतिपूर्ति योजना 2011 के नियमानुसार, जो आर्थिक मदद का प्रावधान है, वो वर्तमान की सरकार में, नही मिल रहा है, ढाई साल में मात्र एक बार यह पैसा जारी हुआ है, यह बेहद शर्मनाक है, ऐसा नही होना चाहिए।


6 -  उक्त प्रकरण में पीड़ित परिवार अविलम्ब मुआवजा की राशि के तौर पर 7 लाख दिलवाया जाए और परिवार में किसी को नौकरी दी जाए।


7 - पीड़ित परिवार के अलावा गाँव के सभी लोग, जिनका आज तक आवेदन पेंडिंग है, उनका शौचालय बनवाकर दे सरकार।



8 -जिन गांवों को ODF घोषित किया हुआ है,उनके पुनः सर्वे हो ताकि कोई घर बिना शौचालय न रहे।


उक्त मांगो को यदि सरकार पूरा नही करती, तो आम आदमी पार्टी बड़ा आंदोलन करेंगी।


प्रियंका शुक्ला, अधिवक्ता
प्रदेश प्रवक्ता
AAP (आम आदमी पार्टी)छत्तीसगढ़
मो - 8871067410

No comments:

Post a Comment