मोबाइल दुकान में चोरी के आरोप में 7 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, July 31, 2021



मोबाइल दुकान में चोरी के आरोप में 7 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे 

बिलासपुर से राकेश खरे की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


रतनपुर। रतनपुर पुलिस ने मोबाईल दुकान में एक हफ्ते पूर्व हुई चोरी के मामले में 4 आरोपी और चोरी का माल खरीदने वाले 3 ख़रीददार समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, और उनके पास से 2 लाख रूपये से अधिक का माल बरामद की है, साथ ही घटना में प्रयुक्त कटर मशीन व 2 बाइक ज़ब्त कर कार्रवाई कर रही है। 


 रतनपुर क्षेत्र के मोबाइल दुकान में बीते 24 जुलाई की रात को ग्राम भरारी के सुनील सूर्यवंशी के मोबाइल शॉप के शटर को मशीन से काटकर और ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर नए पुराने मोबाइल के अलावा चार्जर , स्पीकर , यूएसबी हेडफोन , चश्मा , घड़ी , बेल्ट और कई सामान चोरी कर ले गए। इस मामले में पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी । जांच के दौरान भरारी के एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो मोटरसाइकिल में 4 लोग आते जाते हुए संदिग्ध रूप से नजर आए थे , जिनकी तलाश की गई और फिर मामले में संदिग्ध अजीत कुमार हाथ लगा , जिससे पूछताछ में इस पूरे मामले का खुलासा हुआ । पता चला कि अजित सूर्यवंशी के साथ मिलकर ईश्वर सूर्यवंशी , निश्चल सूर्यवंशी और शक्ति सूर्यवंशी ने लोहे के कटर से शटर काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था । इन लोगों ने चोरी का सामान अपने दोस्तों अमर सूर्यवंशी , मनोज सांडे और राजकुमार सूर्यवंशी को बेच दिया था।

No comments:

Post a Comment