पुलिस की बड़ी सफलता, 420 आरोपी को बिहार से किया गिरफ्तार-
सारंगढ़ से 'किशन चौहान' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
सारंगढ़। कहते हैं कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं, जी हां इस वाक्य को सच कर दिखाया है रायगढ़ जिले के नवीन थाना केडार पुलिस द्वारा लंबे समय से 420 कर ठगी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है
क्या है पूरा मामला-
सारंगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पहंदा निवासी कुंजबिहारी साहू पिता डमरू लाल साहू द्वारा केडार थाना में 19/11/2020 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17/11/2020 को विकास कुमार मिश्रा के द्वारा एक्सिस बैंक में नौकरी लगाने के नाम से कुंज बिहारी साहू को फोन किया और बोला कि आपका नौकरी एक्सिस बैंक में लगवा दूंगा इसके एवज में उन्होंने फाइल चार्ज के लिए पैसा की मांग की कुंज बिहारी साहू ने ₹10000 विकास को नौकरी लगाने के नाम पर दिया परंतु विकास द्वारा कुंज भरी साहू को फिर से फोन करके बोला की आपका जॉइनिंग लेटर बन गया है इसके लिए फिर से ₹25000 देना पड़ेगा कुंज बिहारी साहू ने ₹10000 डूब न जाए सोचकर पुनः फिर से ₹25000 उसे खाते में नौकरी लगने के नाम पर भेज दिया उसके बाद 2 दिन बाद पुनः कुंजबिहारी साहू को फोन किया कि आप आपके नजदीकी एक्सिस बैंक शाखा जाकर जॉइनिंग कर सकते हैं पर इसके लिए आपको फिर से ₹30000 भेजना पड़ेगा तब आपको आपके भेजे गए पैसे भी वापस कर देंगे कुंज बिहारी साहू द्वारा पैसा वापस पाने की चाह में और नौकरी के नाम पर फिर से उसने ₹30000 के साथ कुल 64760 रुपये विकास मिश्रा को भेज दिए विकास मिश्रा द्वारा आश्वासन दिया कि अब ठीक है आपका नौकरी आपके सारंगढ़ शाखा में जाकर आप सोमवार से जॉइनिंग कर सकते हैं इसके बाद 1 सप्ताह बाद जब कुंज बिहारी साहू सारंगढ़ के एक्सिस बैंक पहुंचे तब उन्हें वहां पता चला कि Axix Bank सारंगढ या फिर उनके मुख्य बैंक द्वारा उसको किसी भी प्रकार का फोन नहीं किया गया है और यदि उन्होंने एक्सिस बैंक के नाम पर पैसा भेजे हैं तो वह गलत,फर्जी है इसका शिकायत आप थाना में कीजिए कह कर कुंज बिहारी साहू को वहां से भेज दिए तब कुंज बिहारी साहू अपनी खेती किसानी और मेहनत का पैसा हाथ से जाता देख कर बड़ा परेशान हुआ उसने उस नंबर पर पुनः फोन लगाया तब उसका नंबर बंद आया, थका हारा परेशान कुंज बिहारी साहू सारी बात अपने पिता को बताई फिर उसके बाद दोनों मिलकर अपने नजदीकी थाना केडार में रिपोर्ट दर्ज कराया केडार पुलिस ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल की मदद से आरोपी का पतासाजी हेतु आरोपी का एड्रेस प्रूफ एवं कॉल डिटेल्स लिया गया था आरोपी विकास कुमार मिश्रा पिता राजेश मिश्रा गांव कोरीगामा थाना- सकरा, जिला मुजफ्फरपुर बिहार राज्य का निवासी पाया गया आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस बल थाना केडार जिला रायगढ़ से प्रधान आरक्षक- नवागौटिया, आरक्षक प्रदीप रात्रे एवं आरक्षक फिर सिंह सिदार द्वारा बैंक पासबुक के पते पर पहुंचा तो आरोपी उक्त पते पर मिला, पुलिस ने अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी अपना अपराध कबूल किया जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सादर पाए जाने से आरोपी को दिनांक 5 जुलाई 2021 को गिरफ्तार करके धारा- भा.द.स. 420 पंजीबद्ध कर रिमांड में सारंगढ़ जेल भेजा गया है।


No comments:
Post a Comment