40 युवाओं ने थामा जोगी कोंग्रेस का दामन - आशीष जैन
विधान सभा में बनाएंगे 100 सक्रिय सदस्य - नवीन अग्रवाल
बेमेतरा से अमर तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
नवागढ़। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)* के *प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी* के आदेशानुसार दिनांक *03.07.2021* को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के *दुर्ग लोक सभा प्रभारी नवीन अग्रवाल,नवागढ़ विधान सभा प्रभारी जलेश्वर टंडन ,बेमेतरा जिलाध्यक्ष आशीष जैन * की *अध्यक्षता* में *जिला स्तरीय* बैठक रखा गया। पार्टी के संस्थापक *स्व.अजीत जोगी जी* के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर बैठक की शुरुआत गई । बैठक में उपस्थित सभी नवनियुक्त जिला एवं ब्लाक पदाधिकारियों की उपस्थिति में। बैठक हुई
आगामी 2 महीनों में *सदस्यता अभियान* की रणनीति तैयार की गई जिसमें *'खेत चलो अभियान* के अंतर्गत प्रति ब्लॉक में कम से कम 100 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया ।
प्रदेश अध्यक्ष जी के आदेशानुसार *प्रभारी महामंत्री ज़ाकिर खान को जिला सदस्यता प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपा गया ।
*"दुर्ग लोक सभा प्रभारी नवीन अग्रवाल ने कहा 2023 में आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने एवं जोगी जी के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए जोगी कांग्रेस मैदान में उतर चुकी है । अग्रवाल ने कार्यक्रम आगामी कार्यक्रम पर बताया कि जुलाई अगस्त 2021 में पार्टी द्वारा चलाए जाने वाले सदस्य ध्यान में प्रति विधानसभा में 100 सदस्य बनाए जाएंगे जिसमें विशेष रूप से निर्वाचित जनप्रतिनिधि वर्ग जिसमें पर पराजित प्रत्याशी भी सम्मिलित रहे।
शिक्षित बेरोजगार वर्ग शराब से प्रताड़ित महिला वर्ग विशेषकर महिला स्व सहायता समूह की प्रमुख कार्यकर्ता
किराना दुकान मालिक अगस्त 2021 में गहन प्रशिक्षण कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा जिसमें 10 फुल टाइमर पूर्ण कालीन सदस्य चुने जाएंगे सभी सदस्यों को प्रशिक्षण पूर्ण करने पर पहचान पत्र भी जारी किया जाएगा ।
*नवागढ़ विधान सभा प्रभारी जलेश्वर टंडन ने कहा जोगी कांग्रेस के सभी नवनियुक्त पदाधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उतर गए हैं और 2023 में छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों की सरकार बनाने के लिए तैयार हैं ।*
*बेमेतरा जिलाध्यक्ष आशीष जैन ने कार्यकर्ताओं को जनता के समस्याओं को निराकरण करने के निर्देश दिए*
जैन ने कहा कि जोगी कांग्रेश जिला,प्रदेश स्तर के समस्याओं से लेकर जन-जन की समस्याओं का निराकरण करने के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।
जैन ने जिले के सभी ब्लाक अध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अध्यक्ष 15 दिवस के अंदर अपने-अपने ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन करें।
इस बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के वरिष्ठ नेता उबारन दास बर्मन,महामंत्री ज़ाकिर खान,बेमेतरा ब्लाक अध्यक्ष संतोष चौहान,नवागढ़ ब्लाक अध्यक्ष भुरू राम साहू,साजा ब्लाक अध्यक्ष बुधराम साहू,धमधा ब्लाक अध्यक्ष धनेश्वर वर्मा,महामंत्री बालक दास सोनवानी,देवेंद्र बांधे सचिव,अन्नपूर्णा ठाकुर,अशोक रात्रे,सुरेन्द्र नेगी उपाध्यक्ष, सहित प्रवेश करने वाले युवाओं में प्रमुख रूप से बेमेतरा विधानसभा राका के अजहर नियाजी साबिर नियाजी तौसीफ खान रमेश गायकवाड गुनीराम साहू, भगवानी यादव, उमेश यादव भुनेश्वर यादव उमेश यादव शैलेंद्र सोनी नवागढ़, सत्रोहन धृत लहरें झिलगा, गायत्री साहू बेरला, हिरेश टंडन झील गा, रामसिंह बांधे, चंद्रभान सिंह चौहान, छोटू यादव प्रतापपुर, इब्राहिम खान राका, की अयोध्या यादव बो डतरा, वैशाखी यादव प्रतापपुर सोनू यादव प्रतापपुर सुनील बघेल मारो इस्माइल खान राका, नरेंद्र भारतीय मक्खनपुर मोहन नवरंगे सारे गांव, जितेंद्र चेलक राजेश बघेल मक्खनपुर भुनेश्वर यादव लखन रजक मुरता, पप्पू साहू राका सहित बड़ी संख्या में
जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे
मंच संचालन मनोज नौरंगे ने किया।



No comments:
Post a Comment