दुर्ग में चली हिस्ट्रीशीटर गुंडों की 3 राउंड गोली, टीआई सस्पेंड - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, July 7, 2021

 

दुर्ग में चली हिस्ट्रीशीटर गुंडों की 3 राउंड गोली, टीआई सस्पेंड 

 'हमसफर मित्र न्यूज' 

 दुर्ग। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री समेत चार मंत्रियों के गृह जिले में देर रात गोलियां चल गईं। यह गोलीकांड नेवई थाना अंतर्गत हुआ है। यहां के हिस्ट्रीशीटर विजेंद्र उर्फ पिंकी राय पर 

ये हमला हुआ।  घटनास्थल पर देर से पहुंचे थाना प्रभारी भावेश साव को SP प्रशांत कुमार अग्रवाल ने तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है।

  एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने बताया- सोमवार रात 12 बजे के बाद विजेंद्र उर्फ पिंकी राय अपनी कार से शीतला माता तालाब चौक के पास से गुजर रहा था। इसी समय सड़क पर 3-4 युवक अपनी कार खड़ी करके वहां खड़े हुए थे। विजेंद्र ने इस पर आपत्ति करते हुए कार हटाने के लिए कहा। इसी बात पर उसकी युवकों से बहस होने लगी। अचानक वहां मौजूद युवकों में से एक ने कट्‌टा निकालकर 3 राउंड फायरिंग कर दी। दागी गईं गोलियों में से एक गाड़ी के दरवाजे के हिस्से पर जाकर लगी। मौके से पुलिस ने कार पर गोली के निशान देखे और कारतूस के तीन खाली खोखे जब्त किए हैं। फायरिंग के फुटेज भी पुलिस को मिले हैं।

 दरअसल घटना के दिन ही जिले के नए कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने पदभार ग्रहण किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। । पिंकी राय रिसाली इलाके का गुंडा बदमाश है, उसके खिलाफ अलग-अलग मामले के 27 अपराध दर्ज है। 

 चूंकि नेवई टीआई एसपी के पहुंचने के बाद वारदात की जगह पर पहुंचे। इसलिए उन्हें लापरवाह मानते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीआई भावेश साव को लाइन अटैच कर दिया है।

No comments:

Post a Comment