#Covidcrsissupport # के लिए अखिल भारतीय असंगठित श्रमिक कांग्रेस
आर्थिक सहयोग की मांग को लेकर असंगठित मजदूरों के बीच व्यापक अभियान
18 जून से ऑनलाइन मांग एवं 24 जून को ज्ञापन दिया जाएगा
रिपोर्ट - गणेशदत्त राजू तिवारी
'हमसफर मित्र न्यूज'
नई दिल्ली १३ जून : असंगठित कामगार महामारी, लॉकडाउन और अजीबोगरीब प्रतिबंधों से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, जिससे उनकी आजीविका और आय में भारी गिरावट आई है। अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस ने असंगठित कामगारों के बीच एक व्यापक अभियान शुरू करने का फैसला किया है ताकि कोविड संकट सहायता की उच्च मांग उठाई जा सके। जागरूकता कार्यक्रम शुक्रवार 18 जून से ऑनलाइन मांग में परिणत की जा रही है और संबंधित राज्यों के जिलाधिकारियों और राज्यपालों के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपे जाने के रूप में होगा।
अखिल भारतीय असंगठित श्रमिक कांग्रेस के चेयरमैन श्री अरबिंद सिंह ने कहा कि देश भर में असंगठित श्रमिक जिस कठिनाइयाँ व भयावह स्थिति से पीड़ित हैं, उसके बावजूद प्रधानमंत्री द्वारा असंगठित श्रमिकों को उनकी आर्थिक स्थिति से निपटने के लिए समर्थन देने का कोई प्रयास नहीं किया गया है। उन्होंने सभी श्रेणियों के असंगठित कामगारों को कोविड संकट सहायता की मांग की। उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले सप्ताह भारत के राष्ट्रपति को इस मद्दे प्र मिलने का वक़्त माँगा गया था लेकिन राष्ट्रपति कार्यालय ने नियुक्ति से इनकार कर दिया, लेकिन कोविड संकट सहायता की मांग पर प्रतिक्रिया मौन थी।
अभियान की शुरुआत आज एक वेबिनार से हुई जिसमें देश भर से एआईयूडब्ल्यूसी के पदाधिकारियों ने भाग लिया। वेबिनार को कर्नाटक के प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष डॉ डीके शिवकुमार एवं आंध्र प्रदेश के अध्यक्ष डॉ साके सैलजानाथ ने भी संबोधित किया। सभी पदाधिकारी देश भर के असंगठित श्रमिकों तक पहुंचेंगे और इस देश के प्रधान मंत्री से #कोविद संकट समर्थन # की मांग करने में उनकी मदद करेंगे। वे असंगठित श्रमिकों के इलाकों में जागरूकता सृजन बैठकें करेंगे।
धन्यवाद
अरबिंद सिंह
चेयरमैन (AIUWC)
No comments:
Post a Comment