केन्द्र सरकार के गलत नीतियों पर किया गया धरना प्रदर्शन
'हमसफर मित्र न्यूज'
🇮🇳- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 05 जून को सुबह 10 .00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ती ।महंगाई के विरोध में एक दिवसीय धरना ,अपने अपने घर के बाहर तख्ती लेकर दिया गया है ।शहर विधायक शेलेष पांडेय जी,ज़िला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने अपील की है कि, सभी कांग्रेसजन तख्ती लेकर अपने अपने घर के बाहर या कार्य स्थल पर सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक धरना देकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार के खिलाफ lबेताहाशा महंगा हुए पेट्रोल, डिजल, दाल, चावल खाने के तेल, राशन गैस सिलेंडर सभी दैनिक उपयोग में आने वाले समान के दाम को कम कर ,जो दिन ब दिन महंगा होते जा रहा है, और एक तरफ बेरोजगारी के कारण लोग तंगहाली की ज़िंदगी बिता रहे है, और मोदी सरकार को इसकी कोई फिक्र नही है, अच्छे दिन आएंगे बोलकर सरकार में आये है, जो अब हर वर्ग के लोग यही बोल रहे है कि हमे हमारा 2014 वाले दिन ही वापिस कर दो मोदी जी, आज विधायक शेलेष पांडेय जी ने अपने कार्यलय के सामने, तो ज़िला ग्रमीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, व शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक जी ,ज़िला कांग्रेस प्रवक्ता सँयुक्त महामंत्री ज़हूर अली ने अपने अपने घर के सामने में धरना देकर मोदी सरकार हाय हाय पेट्रोल डिजल, गैस सिलेंडर के दाम कम करो का नारा लगाए इस मौके पर सभी पदाधिकारी, शहर कार्यकारिणी, सभी ब्लाक कार्यकारिणी ,निर्वाचित जन प्रतिनिधि ,पार्षद, महिला कांग्रेस ,सेवा दल,युवा कांग्रेस,एनएसयूआई,अनुषांगिक संगठन,सभी ब्लॉक अध्यक्ष अपने अपने घरों पर धरना दिए।
No comments:
Post a Comment