"सम्मान समारोह" का हुआ आयोजन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, June 25, 2021

 

"सम्मान समारोह" का हुआ आयोजन

नवागढ़ से दुजेय साहू की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



नवागढ़। स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर नवागढ़ में "सम्मान समारोह" का आयोजन हुआ।

       इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका मधु देवांगन को उनके अध्यापन कार्यकाल को स्मरण करते हुए श्री फल व स्मृति चिन्ह भेंट कर ससम्मान विदाई दी गयी।

       विद्यालयीन परंपरानुसार सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम आरम्भ किया गया। 

      कार्यक्रम में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा उनके सह-अध्यापन अनुभवों का स्मरण कर अपने-अपने विचार रखते हुए उनको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दिया गया 


       इस अवसर पर विद्यालय प्रमुख विरेन्द्र जायसवाल ने कहा कि हमें अपने बुरे अनुभवों से सीख लेकर जीवन में बेहतर करने की उम्मीद कभी नहीं छोड़नी चाहिए। विद्यालय से सीखा गया अनुभव व स्वयं के कौशल हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करता है।


        उपरोक्त कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक सीमा जायसवाल, प्राचार्य  नरेश कुमार साहू, शिक्षकों में गीतेश्वर यादव, पप्पू सिंह भास्कर, भुनेश कुमार साहू, बुलेन्द्र निषाद, आशाराम सिन्हा व शिक्षिकाओं में दुर्गात्री यादव, रामेश्वरी बंजारे उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment