पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने सरकंडा वैकसीनेशन सेंटर पहुँचकर वैकसीन लगवाने वाले नागरिकों को पुष्प भेंट कर किया उत्साहवर्धन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, June 23, 2021

 

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने सरकंडा वैकसीनेशन सेंटर पहुँचकर वैकसीन लगवाने वाले नागरिकों को पुष्प भेंट कर किया उत्साहवर्धन

बिलासपुर से महाऋषि बाजपेयी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला नूतन चौक सरकंडा में चल रहे कोरोना वैकसीन सेंटर पहुँचकर वैकसीन लगवाने आए नागरिकों को गुलाब फ़ूल भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया इस दौरान उन्होंने भाजपा युवा मोर्चा उत्तर मंडल सरकंडा द्वारा लगाये गये हेल्पडेस्क की भी सराहना की साथ ही वैकसीन सेंटर में सेवाए दे रहे अधिकारियों कर्मचारियों की भी सराहना की । इस दौरान श्री अग्रवाल ने प्रधानमंत्री सम्मानीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की तारीफ़ करते हुए कहा की आदरणीय श्री मोदी जी ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए देश के सभी नागरिकों के लिए फ़्री मे वैकसीन लगवाने की व्यवस्था की देश के सभी नागरिकों को फ़्री मे वैकसीन लगाई जा रही है वैकसीनेशन की मानीटरिंग स्वयं प्रधानमंत्री जी कर रहे है इसके लिये केंद्र सरकार के मंत्री गण एवं अधिकारियों को टीम लगातार दिन रात काम कर रही है एवं राज्य सरकारों के संपर्क में भी हैं श्री अग्रवाल ने आह्वान करते हुए सभी नागरिकों से वैकसीं लगवाने की अपील की। 

No comments:

Post a Comment