अनियमितताओं के साथ निपनिया में चल रहा मनरेगा का काम
पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर। बिल्हा विकासखंड के क्षेत्र में आने वाला ग्राम पंचायत निपानिया जो बिल्हा से महज ही 2 किलोमीटर की दूरी पर है वहां पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत मनरेगा का कार्य जोरों शोरों से है जहां पर मनरेगा के कार्यों पर अनियमितताओं का आलम दिखाई पड़ रहा है कहने का तात्पर्य यह है कि मनरेगा कार्यों में जितनी मात्रा में खनन होनी चाहिए उस हिसाब से नहीं हो रही है और माप करने पर भी उस जगह की ऊंचाई लंबाई मोटाई कम आंकी जा रही है और मनरेगा कार्य के नाम पर सिर्फ हाजरी ही लगाया जा रहा है और मास्टर रोल में भी जो व्यक्ति मनरेगा कार्य में नहीं है उनकी भी उपस्थिति दर्ज की जा रही है यहां तक कि पदाधिकारियों के रिश्तेदारों का भी मास्टर रोल में हाजिरी भरा जा रहा है मनरेगा कार्यों में साफ तौर पर देखा गया कि गलत ढंग से कार्य और ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव तक का नहीं होना इस बात पर साफ जाहिर होता है कि पूरा कार्य मेट के ऊपर आश्रित है। वही कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क सैनिटाइजर के मनरेगा कार्यों में लगाया गया है तालाब गहरीकरण के कार्यों में जो मनरेगा कार्य में उपस्थित नहीं हुआ है उसका भी मास्टर रोल में फर्जी उपस्थिति दर्ज किया गया है जिस तालाब में मनरेगा का कार्य चल रहा है इस तालाब में पूर्व सरपंच के द्वारा जेसीबी से खुदाई किया गया था
इसी तरह से जनपद मुख्यालय से लगा ग्राम पंचायत झल्फा मे जेसीबी के द्वारा तालाब गहरीकरण सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा खनन कार्य कराया जा रहा था वही आज जिस तालाब में जेसीबी के द्वारा अवैध मिट्टी खनन कराया जा रहा था उसी तालाब में मनरेगा कार्य के तहत राहत कार्य चलाया जा रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि जनपद मुख्यालय बिल्हा के समीप पर ही लगा हुआ ग्राम पंचायत निपनिया ग्राम पंचायत झल्फा लगा हुआ है जहां पर जेसीबी के द्वारा तालाब गहरीकरण किया गया आज मनरेगा के तहत भी तालाब गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है क्या इस तरह से अधिकारी इनके ऊपर संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही के निर्देश देते हैं क्या राहत कार्य का कार्य इसी तरह से कराया जाता है खबर अभी बाकी है वह अगले अंक में प्रकाशित की जाएगी। तालाब में जेसीबी के द्वारा खनन की जानकारी राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी दी गई थी फिर भी जांच नहीं हुई आज उसी तालाबों पर मनरेगा का कार्य कराया जा रहा है मनरेगा कार्यों की जानकारी लेने के लिए कार्यक्रम अधिकारी एम भारतद्वाज से भी इस विषय पर बात करने पर उचित जांच कर कार्यवाही करने की बात कही।
No comments:
Post a Comment