ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए आवेदन आमंत्रित
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर 23 जून 2021/एकीकृत बाल विकास परियोजना सकरी अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के लिए 28 जून से 12 जुलाई 2021 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा सीधे परियोजना कार्यालय सकरी वार्ड नं. 1 बजरंग नगर जोन क्र. 1 नगर निगम बिलासपुर में कार्यालयीन समय में जमा किया जा सकता है।
नियत तिथि व समय के उपरान्त प्राप्त होने वाले आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
परियोजना अंतर्गत ग्राम पंचायत गनियारी के केन्द्र क्रमांक 4 एवं ग्राम पंचायत खजुरी के केन्द्र क्रमांक 2 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा ग्राम पंचायत बेलमुंडी के केन्द्र क्रमांक 1 एवं ग्राम पंचायत घुटकु के केन्द्र क्रमांक 3 में सहायिकाओं के पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है।
विस्तृत जानकारी परियोजना अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
No comments:
Post a Comment