रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया
बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर। गुरुवार को रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण और दिप प्रज्वलित कर,दक्षिण मण्डल की पदाधिकारियों और जिला पदाधिकारियों ने मितानिनों को सम्मानित कर मनाया ,,
उन्हें श्रीफल और खाद्य पदार्थ मास्क आदि वितरित किया,,
बड़े पैमाने पर स्थानीय मितानिनों और महिलाओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया,,,
इस मे प्रमुख रूप से जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष जयश्री चौकसे जी का निर्देशन और मंजुला सिंह,दिप शिखा यादव मीना गोस्वामी,वंदना तिवारी,शोभा कश्यप, सरिता तामडे, अनुराधा रामटेके,रीना गोस्वामी,रीना आदि उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment