बाबा के कब्जे से पुलिस ने 5 माह की गर्भवती नाबालिग लड़की को छुड़ाया - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, June 15, 2021

 

बाबा के कब्जे से पुलिस ने 5 माह की गर्भवती नाबालिग लड़की को छुड़ाया 

'हमसफर मित्र न्यूज' 

हिसार। हांसी उपमंडल के एक गांव की नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने वाले डेरे के एक बाबा को पुलिस ने राजस्थान के सीकर गांव से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बाबा के चंगुल से नाबालिग लड़की को बरामद कर उसका मेडिकल परीक्षण करवाया तो वो पांच माह की गर्भवती मिली. आरोप है कि डेरे का ये महंत बाबा देवादास इस नाबालिग लड़की का लंबे समय से यौन शोषण करता चला आ रहा था.


पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट, दुष्कर्म व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पहले नारनौंद थाना में लड़की के परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी नाबालिग बेटी अचानक घर से लापता हो गई है और उन्हें गांव के एक डेरे में रहने वाले बाबा देवेंद्र उर्फ देवादास पर पूरा शक है कि वही लड़की को बहला-फुसला कर ले गया है.नाबालिग लड़की को बाबा के चंगुल से छुड़वाया


पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और साइबर सेल द्वारा जब बाबा देवादास की लोकेशन ट्रेस की गई तो लोकेशन राजस्थान के सीकर जिले में मिली. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीकर से बाबा को काबू कर उसके चंगुल से नाबालिग लड़की को छुड़वा लिया और दोनों को हांसी ले आई.


आरोपी को कोर्ट में किया जाएगा पेश


पुलिस ने लड़की का सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया तो लड़की पांच माह की गर्भवती मिली. पुलिस ने लड़की के बयान दर्ज करवाकर बाबा के खिलाफ आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है. बाबा देवादास को अदालत में पेश किया जाना है.


'न्यूज 18' से साभार 

No comments:

Post a Comment