छत्तीसगढ़ में कोरोना के 573 नए मरीजों की पहचान, वही 12 मरीजों की हुई मौत
बिलासपुर से गौतम बोन्दरे की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण का प्रयास असर ला रहा हैं। बुधवार 16 जून के मेडिकल बुलेंटिन के अनुसार 573 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई। वही प्रदेश में कुल मौतें 12 लोगों की हुई है।प्रदेश में 1152 मरीज कोरोना से स्वास्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए ।प्रदेश में 573 नए संक्रमित मरीज़ो की पहचान होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 88 हजार 745 संक्रमित मरीजों की संख्या हो गई है।प्रदेश में अब तक 9 लाख 64हजार265मरीज स्वस्थ हुए हैं।वर्तमान में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 11126रह गई है।प्रदेश में अभी तक कुल मौतें 13354 लोगों की हुई है।कोरोना से संक्रमित सर्वाधिक रूप से पाए जाने वाले जिलेवार संख्या दुर्ग 27,राजनांदगांव 23,रायपुर 20,धमतरी 26,बिलासपुर 10,रायगढ़ 32 जांजगीर चांपा 23, सरगुजा 20 ,कोरिया 14,सूरजपुर21 ,बलरामपुर 30,जशपुर 44 ,बस्तर 47,दंतेवाड़ा 27,सुकमा 50,बीजापुर 47 रही है।वही जिलेवार मरीजों की मौतों की संख्या बालोद 1,रायपुर 1,धमतरी 2,महासमुंद 1, रायगढ़ 1,जांजगीर चांपा 1,सूरजपुर 1,जशपुर 1,बस्तर 2,बीजापुर 1लोगों की मौतें हुई है।
No comments:
Post a Comment