उप जेल में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 26 लाभांवित - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, June 1, 2021



उप जेल में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 26 लाभांवित

राजेन्द्र डहरिया की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 




बलौदाबाजार,1 जून 2021/आयुष विंग के द्वारा जेल प्रशासन के साथ मिलकर आज उप जेल बलौदाबाजार में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 26 कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें 7 दिनों के लिए निःशुल्क दवाईयों दी गयी। शिविर के संयोजक डॉ राजकुमार बंजारे ने बताया कि इस शिविर के दौरान सभी मरीजों का स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। इसमें विशेष कर अर्श एवं हाईड्रोशील जैसे गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों को सलाह के साथ दवाइयां भी दी गयी है। इसके साथ ही सभी को अच्छे खान पान एवं कोरोना से बचाव सम्बंधित नियमों की विस्तृत जानकारी दी गयी है। जेल अधीक्षक अभिषेक मिश्रा ने बताया की राज्य शासन के निर्देश पर समय समय मे कैदियों के अच्छे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए इस तरह के आयोजन किए जाते है। आगामी सप्ताह पुनः इन सभी कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण की जाएगी। उन्होंने डॉक्टरों के टीम के प्रति आभार भी व्यक्त किया। शिविर के दौरान फार्मासिस्ट प्रमोद देवांगन औष.सेवक मेघनाथ बंजारे ने भी अपनी सेवाएं दी है।

No comments:

Post a Comment