मच्छर के बारे में 24 अनसुनी बातें
प्रस्तुति - 'एम. के. सरकार' (संपादक)
'हमसफर मित्र न्यूज'
1 मच्छरों की लंबाई की बात करें तो वह करीब 16 मिली मीटर लंबे और ढाई मिली ग्राम वजनी तक हो सकते हैं।
2 मच्छर एक बार में 500 बार फड़फड़ाते हैं, पृथ्वी पर करीब 3500 प्रकार से ज्यादा के मच्छर मौजूद हैं।
3 मच्छर करीब 20 करोड़ साल पहले धरती पर आए थे।
4 आइसलैंड पूरे विश्व में केवल एक ऐसा देश है जहां पर मच्छर नहीं पाए जाते।
5 मच्छरों की सुघने की शक्ति काफी अच्छी होती है ये 75 फीट की दूर से भी कार्बन डाइऑक्साइड सूंघ लेते हैं।
6 मच्छर के 6 पैर और 47 दांत होते हैं।
7 यदि मच्छर को खून ना मिले तो वे बच्चे पैदा नहीं कर सकते।
8 केवल मादा मच्छर खून चुस्ती है नर मच्छर तो बेचारा शाकाहारी होता है।
9 कमाल की बात है मादा मच्छर की उम्र लगभग 2 महीने की होती है. लेकिन नर मच्छर की उम्र केवल 15 दिन तक ही हो पाती है।
10 यदि पूरी पृथ्वी के मच्छरों को किसी फुटबॉल के मैदान में रख जिया जाए तो इनकी ऊंचाई करीब 5 किलोमीटर तक की हो जाएगी।
11 मच्छरों के कारण होने वाली बीमारियों से हर साल करीब 10 लाख लोगों की मौत हो जाती है।
12 मादा मच्छर एक साथ 300 अंडे देती है, यह अपने जीवन काल में करीब 500 अंडे पैदा करती है।
13 यदि आप के किसी अंग पर मच्छर बैठा हुआ है और यदि आप उसे मारना चाहे तो उस हिस्से को टाइट कर लीजिए, मच्छर उड़ नहीं पाएगा।
14 यदि मच्छर के काटने वाली जगह पर खुजली हो रही है, तो उस जगह पर चम्मच को थोड़ा सा गर्म कर कर लगा देने से खुजली बंद हो जाती है।
15 एक मच्छर अपनी एक डंक से 0.001 to .1 मिलीलीटर तक का खून चूसते हैं।
16 मच्छर और लोगों की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं जिन्होंने अभी भी केला खाया हो।
17 किसी भी और रंग की बजाय नीले रंग की तरफ ज्यादा आकर्षित होते है।
18 मच्छर दो फ़ीट प्रति सेकंड की स्पीड से उड़ते हैं और ये 40 फीट से ज्यादा ऊँचा नहीं उड़ पाते।
19 ओ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को ज्यादा मच्छर काटते हैं।
20 अपने जन्म स्थान से 1 मील तक के एरिया में ही उठते हैं।
21 मच्छर अपने वजन से 3 गुना ज्यादा खून चूस सकते हैं। जब कभी मच्छर खून के लिए ज्यादा उतावले हो जाते हैं तो यह कपड़ों में से भी काटने लगते हैं।
22 आपको जानकर हैरानी होगी कि इतिहास में जितने भी युद्ध हुए हैं , उनमें जितनी मौत हुई है, उनसे ज्यादा मौत मच्छरों के काटने से हो चुकी है।
23 मच्छर सिर्फ आप को काटते ही नहीं , बल्कि खून चूसने के बाद आपके उस हिस्से पर पेशाब भी कर देते हैं।
24 1200000 मच्छर यदि आपको एक साथ काटे तो आपका पूरा खून चूस जाएंगे .
No comments:
Post a Comment