18 साल के लड़के ने परिवार के 4 सदस्यों को मारकर बना रहा था ममी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
'हमसफर मित्र न्यूज'
मालदा। पश्चिम बंगाल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के कालियाचक में एक लड़के ने कथित तौर पर ममी बनाने का प्रयोग करने के लिए एक बड़ा कांड कर डाला. उसने अपनी ही मां-बहन, पिता और दादी को बड़ी ही बेरहमी से मार डाला. अब उसने कहा है कि वह प्राचीन काल में लाश को संरक्षित करने के लिए ममी बनाने का प्रयोग करना चाहता था. मृतकों की पहचान जव्वाद अली (53), इरा बीबी (36), रीमा खातून (18) और अलेकनूर बेवा (70) के रूप में हुई है.
कालियाचक थाना क्षेत्र के ओल्ड 16 माइल के गुरुटोला गांव के आसिफ मोहम्मद ने परिवार के सभी चार लोगों के शरीर पर तरह-तरह के रसायन के लेप लगाये और सफेद कपड़े में लपेटकर घर के अंदर एक ताबूत में दफन कर दिया. घटना के चार महीने बाद आसिफ के बड़े भाई राहुल शेख ने उसकी पोल खोल दी. घटना की पूरी जानकारी मिलने के बाद से पुलिस अधिकारी भी सन्न हैं.
जांचकर्ता इस बात से परेशान और हैरान हैं कि आसिफ मोहम्मद, जिसकी उम्र इस वक्त महज 18 साल है, ने इतनी घातक योजना कैसे बना ली. शनिवार सुबह आरोपी आसिफ मोहम्मद की आपराधिक गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस के अधिकारी दंग रह गये.
'प्रभात खबर' से साभार
No comments:
Post a Comment