सिटी बस सेवा शुरू करने शासन के निर्देश, बसों की मरम्मत में 1.26 करोड़ लगेंगे
पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर। शहर सहित खूंटाघाट, रतनपुर, तखतपुर, चकरभाठा, मस्तूरी रूट की सभी सिटी बसें फिर से शुरू करने के लिए शासन स्तर पर पूछताछ की गई है। सोमवार को सूडा, रायपुर के अधिकारियों ने सिटी बस सेवा का संचालन कर रही अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी के पदाधिकारियों से इस बारे में बातचीत की।
कलेक्टर डा. सारांश मित्तर सोसायटी के चेयरमैन, उपाध्यक्ष एसपी प्रशांत अग्रवाल एवं सचिव नगर निगम आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी हैं। शासन की मंशा प्रदेश भर के सभी 10 नगरीय निकायों में सिटी बस शुरू कराने की है, इसलिए बिलासपुर सहित रायपुर, रायगढ़, अंबिकापुर और चिरमिरी की अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटियों को बस सेवा शुरू कराने के लिए तैयार करने पर होने वाले खर्च के बारे में जानकारी ली गई है।
कारण कोरोना के संक्रमण की पहली लहर के समय 29 मार्च 2020 से प्रदेश भर में सिटी बसों का संचालन बंद करा दिया गया है। बिलासपुर में कबाड़ हो रही 50 सिटी बसों को संचालित करने के लिए 1.26 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
No comments:
Post a Comment