बिलासपुर जानें निकले युवक की पेड़ में लटकी मिली लाश
पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुरः युवक की पेड़ से लटकी मिली लाश:घर से बिलासपुर शहर जाने की बात कहकर निकला था, देर रात तक नहीं लौटा; सुबह ग्रामीण ने घर के सामने देखा शव
युवक एक दिन पहले ही बिलासपुर शहर जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन देर रात तक नहीं लौटा। सुबह पेड़ से लटका शव मिला।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बुधवार सुबह एक युवक की पेड़ से लटकी हुई लाश मिली है। युवक एक दिन पहले ही बिलासपुर शहर जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन देर रात तक नहीं लौटा। सुबह एक ग्रामीण ने घर के सामने पेड़ से लटकता शव देखा तो सरपंच और कोटवार को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल, पुलिस इसे प्रथम दृष्टया खुदकुशी मान रही है।
जानकारी के मुताबिक, कोटा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन पटैता के पास राजेश साहू का मकान है और सामने कटहल का पेड़ लगा हुआ है। राजेश बुधवार सुबह घर से निकले तो पेड़ से युवक का शव लटक रहा था। इस पर उन्होंने गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी। पुलिस पहुंची तो पता चला कि रबर जैसी रस्सी का फंदा बनाया गया था। युवक की पहचान मरहीकापा निवासी गुलशन साहू (24) पुत्र राजकुमार साहू के रूप में हुई है।
पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
गुलशन के चाचा ने बताया कि परिवार करीब 4-5 साल से कोटा के ही धौराभाटा में रहता है। गुलशन बीएससी कर चुका था और नौकरी तलाश करने के साथ कॉम्पीटिशन की तैयारी कर रहा था। मंगलवार को वह बिलासपुर जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद नहीं लौटा। पुलिस को गुलशन के कपड़ों से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। वहीं परिजन भी पूछताछ में कुछ स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment