पीएम ने दी ममता बनर्जी को जीत की बधाई,
पं. गणेशदत्त राजू तिवारी
'हमसफर मित्र न्यूज'
जीत के साथ ममता बनर्जी को बधाइयों का दौर शुरू हो गया है। पीए मोदी ने भी बधाई के साथ पूरे सहयोग का वादा किया है।
देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग सामने आ गये हैं। रुझानों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस आसानी से बहुमत हासिल करती दिख रही है। बीजेपी 100 का आंकड़ा भी नहीं छू पा रही है। ऐसे में मोटे तौर पर बीजेपी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी और कहा कि केन्द्र की ओर पश्चिम बंगाल को पूरा सहयोग मिलता रहेगा।
भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने भी ममता बनर्जी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि हम जनता का फैसला स्वीकार करते हैं और वादा करते हैं कि विधानसभा में विपक्ष की रचनात्मक भूमिका निभाएंगे। लेकिन,आप अपने कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने के निर्देश दें, ताकि वे जीत की ख़ुशी में हमारे कार्यालयों को नुकसान न पहुंचाएं।
इस बीच, ममता बनर्जी को बधाइयों का दौर शुरू हो गया है। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ममता बनर्जी को शानदार जीत के लिए बधाइयां दी हैं।
No comments:
Post a Comment