छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण आकड़ो पर कमी आ रही है पर मौत के आकड़ो में नही
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से संक्रमित मरीजों में कमी तो दिखाई दे रही है,लेकिन मरीजो के मौत के आकड़े घट नही रहे हैं।मेडिकल बुलेंटिन में शनिवार को प्राप्त आकड़ो के अनुसार प्रदेश में 2437 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है।वही 64 मरीजो की मौत हुई है।प्रदेश में शनिवार के दिन कुल टेस्ट 62358 हुए है।
5941 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किये गए हैं।प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीज़ो की संख्या 9 लाख 67 हजार 645 हो गई है।अब तक प्रदेश में कुल डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 9लाख 11हजार 752 रही है।प्रदेश में अब तक कुल मौते 12979 रही है।
बिलासपुर में 74 नए मरीज़ो की पहचान हुई हैं।वही मौत किसी भी मरीज की नही हुई है।कोरोना से संक्रमित सर्वाधिक रूप से पाए जाने वाले जिलेवार संख्या रायगढ़ में 154,बलौदाबाजार में 117,कोरबा में 130,जांजगीर चांपा में 162,सरगुजा में 175,कोरिया में 125,सूरजपुर में 232,बलरामपुर में 127,जशपुर में 165,बस्तर में 103 रही है।वही जिलेवार मरिजों की मौतों की संख्या रायगढ़ में 13,रायपुर में 5,महासमुंद में 4,जांजगीर चांपा में 9 ,सूरजपुर में 6,जशपुर में 6 लोगों की मौतें हुई है।
◆गौतम बोन्दरे(प्रेस रिपोर्टर, बिलासपुर )
No comments:
Post a Comment