सीएमओ के मकान में चोरी, 18 लाख ले गए चोर - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, May 30, 2021

 

चोरी की घटना:सीएमओ के मकान से 18 लाख ले गए चोर

पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





बिलासपुर। तखतपुर के सीएमओ के रामा लाइफ सिटी स्थित सूने मकान से चोर 18 लाख रुपए ले गए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। शीतल चंद्रवंशी पति ऋषि चंद्राकर का रामा लाइफ सिटी में मकान है। सीएमओ अपने पति के साथ 14 मई से घर से बाहर गई थी।इस बीच चोरों ने सूनेपन का फायदा उठाया और मकान का ताला तोड़कर आलमारी से 18 लाख रुपए ले गए। सीएमओ शनिवार को वापस लौटी ते घटना की जानकारी हुई फिर पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही सकरी पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच शुरू कर दी गई है। सीएमओ शीतल के पति प्रॉपर्टी डीलर है। उन्होंने ही एफआईआर दर्ज कराई है।



No comments:

Post a Comment