छत्तीसगढ़ में 1655 कोरोना के नए मामले, 37 की मौत - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, May 31, 2021

 

छत्तीसगढ़ से कोरोना कम होने के आसार दिखे, नए कोरोना मरीज  की संख्या 1655 वही कुल 37 लोगों की मौत

बिलासपुर से गौतम बोन्दरे की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 

छत्तीसगढ़ में कोरोना के कम होने के संकेत आकड़ो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।रविवार को प्राप्त मेडिकल बुलेंटिन में विगत कई दिनों के बाद आकड़ो में इतना परिवर्तन आया है।नए मरीज़ो की संख्या में कमी के साथ वही मौत के आकड़ो में कमी मिली है।प्रदेश में नए संक्रमित मरीजो की संख्या  1655 रही है।वही 37मरीज़ो की मौत भी हुई है।आज 4521मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गए हैं।प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9 लाख 69 हजार 300 हो गई है।अब तक प्रदेश में कुल डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 9 लाख 17 हजार023 रही है।प्रदेश में अब तक  कुल मौते13016 रही है।

बिलासपुर में 38 नए मरीजों की पहचान हुई हैं।वही मौत किसी भी मरीज की नही हुई हैं।कोरोना से संक्रमित सर्वाधिक रूप पाए जाने वाले जिलेवार संख्या रायपुर में 61,बलौदाबाजार में 78,रायगढ़ में 131,कोरबा में 88,जांजगीर चांपा में 100,सरगुजा में 151,कोरिया में 78,सूरजपुर में 171,बलरामपुर में 70,जशपुर में 97,बस्तर में 88 रही है।वही जिलेवार मरीजों की मौत की संख्या रायपुर 4,रायगढ़ ने 6,जांजगीर चांपा में 8,बलौदाबाजार में 3 लोगों की मौत हुई है।



No comments:

Post a Comment