बिल्हा कोविड सेंटर से 100 वर्षीय आनंद राम ने जीती कोविड से जंग - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, May 21, 2021

 



100 साल के श्री आनंद राम ने जीती कोविड से जंग

बिल्हा कोविड केयर सेंटर में डाॅक्टरों एवं नर्साें के समर्पण भाव से की गई सेवा से अब हंै पूरी तरह स्वस्थ

बिल्हा से 'राजेंद्र डहरिया' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 




बिलासपुर 21 मई 2021। बिल्हा कोविड केयर सेंटर में चिकित्सकों एवं हेल्थ स्टाफ की संकल्पित टीम अपने सेवा भाव और कोविड के उपचार करने के अनुभव के चलते कई परिवारों को संजीवनी प्रदान कर रही है। चकरभाठा निवासी 100 वर्षीय श्री आनंद राम गंभीर स्थिति में यहां लाए गए थे। उनका आॅक्सीजन लेवल 89 तक गिर चुका था। शारीरिक रूप से वे बहुत कमजोर हो गए थे। 

पांच दिन रहने के उपरांत ही उनके स्वास्थ्य में सुधार आ गया। पांच दिनों में ही उनका आॅक्सीजन लेवल 96 तक पहुंच गया। श्री आनंद कहते है कि सेंटर में सभी लोग उनका पूरा ध्यान रखते थे। खाना भी नर्साें ने ही खिलाया। वे कहते है कि इस उम्र में कोरोना से बच पाना संभव नहीं होता है। सभी लोगों के द्वारा की गई सेवा के कारण ही आज मैं ठीक हो पाया। श्री आनंद स्टाफ के सभी लोगों को आर्शीवाद देते नहीं थकते हंै। कोविड केयर सेंटर के डाॅक्टर कहते हंै कि हम मरीजों के हौसलें पर भी काम करते है। संकल्प शक्ति दृढ़ रखने और उचित ईलाज से रिकवरी की राह आसान हो जाती है। 

No comments:

Post a Comment