परमानंद निषाद"प्रिय" को मिला यशपाल साहित्य सम्मान 2021
'हमसफर मित्र न्यूज'।
असम प्रांत के न्यूबाबई स्थित साहित्यिक सुधा मंच, यश समूह और विनय वाणी के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय काव्य लेखन प्रतियोगिता आयोजित कर परमानंद निषाद"प्रिय",निठोरा,बलौदा बाजार(छग) को आनलाइन सम्मान समारोह का आयोजन कर *यशपाल साहित्य सम्मान,2021* से नवाजा गया । ज्ञातव्य है कि संपूर्ण देश भर की 240 से अधिक प्रविष्टियों में से इंदौर के इन साहित्यकारों को चुना गया । इस मंच के संस्थापक अध्यक्ष विनय कुमार बुद्ध है।
No comments:
Post a Comment