कोविड-19 पर 'निवेदन' : नागेन्द्र राय
पं. गणेशदत्त राजू तिवारी, मल्हार
'हमसफर मित्र न्यूज'।
आप सभी सम्मानित जनों से निवेदन है कि भयावह तस्वीर दिखाने के बजाय कोरोना से बचने के लिए सकारात्मक विचार का संचार करें और केवल वैधानिक जानकारी ही साझा कीजिए।इस संबंध मे अनावश्यक पोस्ट से बचें।
तन से अधिक मन की समस्या होती है।मन की जीते जीत हैऔर मन के हारे हार।इसलिए आप सभी बुद्धिजीवीयो का दायित्व है कि समाज में मन मन से जीतने के लिए सकारात्मक संदेश अधिक से अधिक प्रदान करें।एक दूसरे को सकारात्मक मानसिक संबल प्रदान करें।यही समय की मांग है।अनावश्यक रूप से कोरोना पर सरकार की खिचाई करने या आशंका करने से बचना श्रेयस्कर होगा क्योंकि करोना से उबरने के लिए सरकारी प्रयास से ही सफल नहीं हुआ जा सकता।हम सबकी इस मे महती भूमिका होनी चाहिए।इसलिए हम सबको एक दूसरे को मानसिक सहयोग प्रदान करना चाहिए।
धधकती हुई चिताएं, मरीजों से भरे हास्पीटल, शमशान मे मुर्दों की कतार, परेशान परिजन आखिर
यह सब दिखाकर क्या जताना चाहते हैं आप ?
महामारी है,सबको पता है आऊट आफ कंट्रोल है
यह भी सबको पता है रिपोटिंग करिए...
ठीक हुए मरीजों का इंटरव्यू करिए,
आक्सीजन सिलेंडर कहाँ मिल रहा हैयह बताइए।
प्लाज्मा डोनर्स का डेटा बेस बनाईए,
किस हास्पीटल मे बेड खाली है बताईए,
एम्बुलेंस सर्विस का डिटेल दें।
लेकिन आपको तो सनसनी चाहिए....
घबराहट फैला कर क्या साबित करना चाहते हैं आप?
बुराई कभी भी किसी की भी ना करो।
बुराई नाव मे छेद समान है।
बुराई भले ही छोटी हो
लेकिन बडी नाव को भी डूबो देती है।
इसलिए भला करो भला होगा।
No comments:
Post a Comment