कोविड-19 का पालन करते हुए स्कूल में किया गया सायकल वितरण - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, April 12, 2021

 

कोविड-19 का पालन करते हुए स्कूल में किया गया निशुल्क सायकल वितरण 

मल्हार से 'पं. गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 




मल्हार। शा. स.ता .बु. उ. मा. विद्यालय -बुढ़ीखार में निःशुल्क सायकल वितरण कोविड -19 का पालन करते हुए किया गया ।संस्था के प्रभारी(व्याख्याता )काशीराम रजक ने कहा कि यह शासन की महत्वपूर्ण योजना है ।इससे छात्राओं में उत्सुकता होती है पढने के प्रति लगन, आवागमन में सुविधा के कारण आज छात्राओं की संख्या बढ़ रही है। सायकल वितरण प्रभारी कु .श्याम यादव ने लाभांवित छात्राओं की संख्या 55बताई।इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि के रुप में श्याम स्वरुप जी उपसरपंच मनोज थवाईत, शालेय समिति से भरत थवाईत, विधायक प्रतिनिधि  बालमुकुदं वैष्णव, शालेय परिवार से कु.पुष्पादेवी पाण्डेय, रूपेन्द महालिंग, रमेशकुमार कुर्रे, डाँ. भूपेन्दधर दीवान, श्रीमती नीता हेनरी, स्पोट्स प्रभारी यादव सर, अनोद कुमार कैरात, शैलेन्द़सिंह ठाकुर, दिलीप कैवर्त सहित गणमान्य नागरिक एवं शाला परिवार के सदस्य उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment