दगोरी में 1150 लोगो को कोरोना का टीका लगा।
दगोरी से नितेश साहू की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
दगोरी। शासन द्वारा चलाया जा रहा है निशुल्क टीकाकरण में 45 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दगोरी में अब तक 1150 लोगो को कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है,वैक्सीन की मदद लोगो के लिए वरदान साबित हो रहा है।गाइट लाइन के नियमो का पालन करते हुए पी एच सी प्रभारी डॉ मंजूलता वर्मा के देख रेख में किया जा रहा है।


No comments:
Post a Comment