भाभी से अवैध संबंध के चलते बड़े भाई की हत्या
'हमसफर मित्र न्यूज'।
झालावाड़। देश में क्राइम लगातार बढ़ते जा रहे है। रोजाना देश के अलग-अलग हिस्सों से हत्या, लूटपाट रेप और चोरी की खबरें सामने आ रही है। ताजा मामला राजस्थान का है, जहां से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक युवक की चाकू से गला काटकर निर्दयता से हत्या कर दी गई। जब पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया तो लोगों के होश उड़ गए। पुलिस ने बताया कि अपनी भाभी से अवैध संबंधों के चलते छोटे भाई ने ही अपने भाई की गला रेत कर हत्या कर दी।
झालावाड़ के पनवाड़ थाना क्षेत्र का मामला
मामला झालावाड़ जिले के पनवाड़ थाना क्षेत्र के सरखंडिया इलाके का है। मामले का खुलासा करते हुए खानपुर डीएसपी राजीव परिहार ने बताया कि मृतक युवक बलराम के छोटे भाई संजय के अपनी भाभी से अवैध संबंध थे।
पूछताछ में आरोपी ने उगला सच
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक युवक भाभी से अवैध संबंध में रोड़ा बना हुआ था। इस पर मृतक की पत्नी आरोपी देवर से अपने पति को ठिकाने लगाने की बात कह कर मायके चली गई।
इसके बाद आरोपी छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को बहाने से सरखंडिया के जंगल में ले जाकर चाकू से गला रेतकर निर्दयता से उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद हत्यारा भाई पुलिस को गुमराह करने के लिए घटनास्थल पर भी गया था।
कॉल डिटेल से हुआ खुलासा
मामले में कॉल डिटेल और जांच के बाद पुलिस हत्यारे भाई संजय तक पहुंच गई और छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। अब पुलिस इस केस में मृतक की पत्नी की भूमिका की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment