बच्चीं की चीख सुनकर ग्रामीणों ने पहुंचकर देखा तो...
'हमसफर मित्र न्यूज'।
एटा। उत्तरप्रदेश के एटा जनपद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित काशीराम कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर उसी मोहल्ले में रहने वाले 25 साल के एक युवक ने घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची को अपने घर में ले जाकर उसके साथ कथित दुष्कर्म किया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
बच्ची की चीख-पुकार पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और युवक को पकड़कर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अशोक को पकड़कर परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज किया है।
प्रभारी निरीक्षक पंकज मिश्रा ने बताया कि बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म करने के आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक मंदबुद्धि लगता है। उससे भी पूछताछ की जा रही है।

No comments:
Post a Comment